धान का उठाव नहीं होने से खुले आसमान के नीचे रखा है हजारों क्विंटल धान

1

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जून 2020

फाइल फोटो,

सरगांव:- छग शासन द्वारा जिला सहकारी बैंको के माध्यम से सरकारी दर पर बडे पैमाने पर धान खरीदी की गई। इसी क्रम मे सरगांव स्थित जिला सहकारी बैंक की पांच सेवा सहकारी समितियो में करोड़ों रूपये का धान दिसम्बर से फरवरी तक खरीदा गया था। जिसका उठाव राज्य विपणन संघ को 72 घंटे मे करवाना था। लेकिन मुंगेली जिले मे जिला विपणन अधिकारी की लापरवाही से सरगांव क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति सरगांव के सांवा केन्द्र मे 951.72 क्विंटल, सावंतपुर मे 99.20 क्विंटल, सेवा सहकारी समिति बदरा ठा केन्द्र मे 276 क्विंटल, रामबोड केन्द्र मे 138 क्विंटल, ककेडी केन्द्र मे 38किवंटल , सेवा सहकारी समिति पीपरलोड के हिंछापुर केन्द्र मे 38 किवंटल, पीपरलोड केन्द्र मे 210 किवंटल, खुटेरा केन्द्र मे 3499.60 किवंटल, सेवा सहकारी समिति चंन्द्रखुरी मे 385 किवंटल, सेवा समिति धरदेई के बावली केन्द्र मे 1036.20किंवटल, पडियाईन केन्द्र मे 148 क्विंटल धान खुले आसमान के नीचे पडा हुआ है। जिला विपंणन अधिकारी द्वारा इस ओर गंभीरता से ध्यान न दिये जाने से बरसात में धान सड़ने की स्थिति मे हो जायेगी। जिसका खामियाजा इन समितियों को उठाना पड सकता है। करे कोई भरे कोई जैसी स्थिति निर्मित हो रही है। जिला विपणन संघ द्वारा धान खरीदी प्रारंभ होते ही इन समितियों से 72 घंटे में धान उठाने का एग्रीमेंट किया गया था, पर 72दिन बाद भी धान का उठाव विपणन संघ द्वारा न स्वयं के संग्रह केन्द्र में ले जाया जा रहा है, न ही मिलर्स को उठाया जा रहा है। धान का उठाव न होने से समितियां लम्बे घाटे मे आ सकती है। उधर जिला विपणन अधिकारी मुंगेली उपेंद्र कुमार के अनुसार राईस मिलों को अरवा चावल का आदेश हो गया है। शीध्र मिलर्स को डीओ काट कर उठाव होगा।लाॅकडाऊन एवं बरसात की वजह से व्यवधान आया था। अब शीध्र उठाव होगा।

जोगेन्दर सिंह खालसा सरगांव की रिपोर्ट

About The Author

1 thought on “धान का उठाव नहीं होने से खुले आसमान के नीचे रखा है हजारों क्विंटल धान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *