चार आईपीएस अधिकारियों को मिली नई पदस्थापना

रायपुर। चार आईपीएस अधिकारियों को नई पदस्थापना मिली है। आईपीएस दीपांशु काबरा आजाक एवं पुलिस प्रशिक्षण के एडीजी होंगे। आईपीएस आनंद छाबड़ा को प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदारी दी गई है। सीएएफ पुलिस मुख्यालय के डीआईजी होंगे आईपीएस अरविंद कुजूर। गृह विभाग ने आदेश किया है।
About The Author
