रायपुर के घनी बस्ती में भड़की आग; खतरे को बढ़ता देख आपातकाल के डायरेक्टर ने संभाला मोर्चा, शहर के बीचोंबीच बड़ा हादसा टला
रायपुर/ राजधानी रायपुर के फाफाडीह इलाके की एक घनी बस्ती में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की 6 से ज्यादा गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आसपास घनी बस्तियां होने की वजह से आपातकाल के डायरेक्टर ने खतरा भांप लिया। जिसके बाद वे खुद फायरकर्मियों के साथ आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह पूरा मामला शुक्रवार की रात साढ़े 12 बजे का है। फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना मिली कि फाफाडीह के पास स्थित घनी बस्ती में एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई है। आग कुछ ही देर में आसपास रखें बांस और अन्य समानों में फैल गई। तेज आग के लपटें आसमान में दिखने लगी। आसपास के घरों में हड़कंप मच गया।

करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
करीब 6 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
इस घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग सकरी गली के भीतर एक घर पर लगी थी। जिससे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को पानी की बौछार करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बढ़ती आग को देखकर एक के बाद एक करीब 6 फायर विकेट की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।

यह पूरा मामला शुक्रवार की रात साढ़े 12 बजे का है।
खुद डायरेक्टर आग बुझाते नजर आए
जिस जगह पर आग लगी थी वह पूरा इलाका घनी बस्ती का क्षेत्र है। यहां सैकड़ो घर है। आग लगने की लोकेशन की जानकारी मिलते ही खुद मौके पर नगर सेना और आपातकाल विभाग के निदेशक IPS अजातशत्रु सिंह भी मौके पर पहुंच गए। वो खुद भी फायर कर्मियों के साथ मिलकर पानी की बौछार मारने में जुट गए। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
बताया जा रहा है कि यह एक बड़ा हादसा हो जाता लेकिन प्रशासन की सूझबूझ से टल गया। इस मामले में फिलहाल गंज थाना पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
About The Author


Chemotherapy with a combination of drugs is given after surgery to remove the testicle alternative to lasix for edema An ultrasound exam is not helpful if you are premenopausal in diagnosing endometrial cancer
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.