बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी:छत्तीसगढ़ में ट्रेस हुई लोकेशन; तलाश में रायपुर पहुंची मुंबई पुलिस

रायपुर/ बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी की लोकेशन रायपुर के पंडरी इलाके में ट्रेस हुई है, जिस नंबर से धमकी दी गई है वो रायपुर के फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस रायपुर पहुंचकर फैजान खान के घर पहुंची।
पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसका मोबाइल कुछ दिन पहले गुम हो गया था, जिसकी शिकायत उसने खम्हारडीह थाने में कराई थी। शिकायत की कॉपी दिखाने के बाद युवक को नोटिस देकर छोड़ा गया है। आगे की जांच जारी है।

मुंबई से तीन अफसर पहुंचे
मुंबई पुलिस के तीन अफसर रायपुर पहुंचे। बुधवार की रात वे रायपुर के होटल पर रुके हुए थे। तड़के उन्होंने पंडरी एरिया में मोबाइल सिम की लोकेशन देखने के बाद युवक के घर गए। सूत्रों के मुताबिक युवक को गिरफ्तार कर टीम महाराष्ट्र लेकर जा सकती है।
आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 308 (4), 351 (3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया।
जानिए पूरा मामला
थाने में फोन कर कहा शाहरुख को मार दूंगा
डीसीपी के अनुसार, बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात कॉलर का कॉल आया था, जिसमें धमकी देते हुए कॉलर ने कहा, बैंड स्टैंड वाले शाहरुख खान को मार दूंगा। कॉलर ने कहा कि अगर उसे 50 लाख नहीं दिए गए तो वो उन्हें जान से मार देगा। जब कॉलर से उसका नाम पूछा गया तो जवाब मिला, मेरे लिए ये मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिंदुस्तानी है।
About The Author

Houzzmagazine This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place
FlixHQ I genuinely admire your blogging style. I’ve added it to my bookmarks and will revisit it soon