सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

2
005

कुकदा/ सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह संस्कृत विद्यालय नेगुरडीह में सरदार वल्लभभाई पटेल की 149 वीं जयंती मनाई गई। ब्यास कश्यप विधायक जांजगीर, कपिल कश्यप मनवा कुर्मी युवा अध्यक्ष, कुर्मी इंजी.लक्ष्मी कुमार गहवाई प्रदेश अध्यक्ष कुर्मी चेतना मंच, नरेंद्र कौशिक पूर्व जिला पंचायत सभापति, रामकृष्ण कश्यप सरपंच प्रतिनिधि सलखन, हीरामणि कश्यप सरपंच प्रतिनिधि नेगुरडीह, रानी रामनारायण कश्यप सरपंच कांसा के आतिथ्य में पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने कहा कि विषम परिस्थितियों में सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता, दृढ़ निश्चय व राजनीतिक सूझबूझ के साथ 565 रियासतों को भारत गणराज्य में मिलाकर एक इतिहास रचा जो हर भारतीय को गौरवान्वित करता रहेगा।विधायक ब्यास कश्यप ने सरदार पटेल के महान त्याग व एकीकरण की भूमिका पर प्रकाश डाला। कपिल कश्यप ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। नरेंद्र कौशिक ने विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र के साथ संघर्षों से मुकाबला करने की प्रेरणा दी।

इस दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों व सरकारी नौकरी में चयनित युवक-युवतियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे महेंद्र कश्यप प्रदेश अध्यक्ष कनौजिया कुर्मी युवा संग़ठन ने अतिथियों का स्वागत सम्मान कर स्मृति चिह्न भेंट किए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संग़ठन के डॉ हेमंत कश्यप ओमप्रकाश कश्यप सोमेंचंद कश्यप तुलाराम कौशिक श्याम कश्यप अंगद कश्यप घासीराम कश्यप विष्णु अवतार कश्यप मेलाराम कश्यप अटल कश्यप हरीश कश्यप जयप्रकाश कश्यप ज्योतिष कश्यप महेंद्र सागर नरेंद्र कश्यप जनक राम कश्यप मिथलेश कश्यप शंभू कश्यप रामेश्वर कश्यप कौशल कश्यप दिनेश कश्यप रिकी कश्यप मुकेश कश्यप हीरालाल कश्यप संतोष कश्यप ऋषि कश्यप विश्वनाथ कश्यप बुद्धेश्वर कश्यप मोहन कश्यप ओम नारायण कश्यप सनत कश्यप सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About The Author

2 thoughts on “सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

  1. Mountsinai naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

  2. I’m extremely inspired along with your writing abilities as neatly as with the structure for your weblog. Is this a paid topic or did you customize it your self? Either way stay up the nice high quality writing, it’s rare to peer a great blog like this one today!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed