छत्तीसगढ़ में धन्मांतरण का खेल जोरो पर : रतनपुर के जंगल आदिवासी क्षेत्र गाँव खैरा चपौरा बांसा झाल उमरिया परसा पानी पुडु रिगवार पिपरपारा में बन गया है चर्च

0
06239a33-f3a6-4fb7-9691-633e8b23f0bd

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 नवंबर 2024

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एवं आसपास में धन्मांतरण का खेल जोरो पर है । कुछ दिन पहले ही कंट्री क्लब के चंगाई प्रार्थना सभा का खुलासा हुआ था । धर्म परिवर्तन के साथ प्रार्थना सभा में क्रिश्चियन गुरु के द्वारा लाइलाज बीमारियों का इलाज ईसा के मंत्र से ठीक करने का दांवा किया जाता है । गरीब आदिवासियों को आर्थिक सहायता स्वास्थ्य सेवा के नाम पर धर्म परिवर्तन अंदर ही अंदर जोरो से जारी है। इस पर शासन प्रशासन द्वारा कड़ाई से कार्यवाही नही होने से धर्म परिवर्तन कार्यों में गति बनी हुई है ।छत्तीसगढ़ के धर्मनगरी माने जाने वाले मां महामाया की पवन नगरी रतनपुर में लव जिहाद के बाद आदिवासी सामुदायिक प्रार्थना भवन का भव्य उद्धाटन होने वाला है। धर्मनगरी से धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाली नगरी बनाने का षड्यंत्र करने वाले खिलाफ हिंदुओं का जनआक्रोश धरना प्रदर्शन आयोजन किया गया।

मां महामाया की नगरी रतनपुर में धर्मांतरण को बढ़ावा देने का सामुदायिक प्रार्थना केंद्र बनाए जाने के विरोध में दिनांक 5 नवम्बर 2024 को सुबह 10 बजे शिव स्वीट्स नया स्टैंड में हिंदुत्व ध्वज वाहक घरवापसी के नायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में के साथ चलकर  हिंदू विरोधी आयोजन पर रोक हेतु पहुचे थे।

पुड़ु में मिशनरियों द्वारा चर्च बनवाकर आदिवासियों की अपनी मूल संस्कृति को खत्म करवाकर ईसाई मत धर्म संस्कृति में कन्वर्ट करवा रहे थे ।जिसके बारे में जानकारी होने पर बजरंगदल हिंदू संगठनों, प्रबल प्रताप की अगुआई में बड़ी संख्या में पहुंचकर धर्मांतरण रुकवाया, बिलासपुर से कई गाड़ी पुलिस पहुंच चुकी थी, जेसीबी ले कर चर्च तोड़ने जै श्री राम के उद्घोष के साथ पहुचे थे।रतनपुर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के भोले भाले लोगों को धर्मांतरण कराया जा रहा है। ग्रामीण इलाके में लगातार तेजी से हो रहे धर्मांतरण का विरोध अब हिंदूवादी संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के हिंदू आस्था का प्रमुख केंद्र रतनपुर है। अब यहां तेजी धर्मांतरण कराया जा रहा है इसके विरोध भी शुरू हो गया हैं ।

c41239d6-84ae-456e-a396-0642f028ae34

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के धर्म नगरी रतनपुर में चर्च के उद्घाटन को लेकर सोमवार को जमकर बवाल मच गया। हिंदूवादी संगठनों ने धार्मिक नगरी में चर्च शुरू करने का विरोध करते हुए जमकर हंगामा मचाया। हालांकि, बवाल को देखते हुए आयोजकों ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। वहीं, हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता चर्च स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए अड़ गए हैं। इधर, हंगामा व विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रतनपुर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल, रतनपुर के बंगलाभाठा गांव में क्रिश्चयन समुदाय के लोगों ने आदिवासी समुदाय प्रार्थना घर के नाम से चर्च का निर्माण कराया है। खैरा चपौरा बांसा झाल उमरिया परसा पानी पुडु रिगवार पिपर पारा चर्च बना है उमरिया मे सरकारी ज़मीन पर चर्च बनाया गया है।


प्रार्थना सभा घर के अतिथि थे विशप पादरी के साथ अटल श्रीवास्तव…

आज तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार की सुबह 11.30 बजे से प्रार्थना सभा घर के समर्पण यानी उद्घाटन कार्यक्रम होना था। इसमें बिशप डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ के सुषमा कुमार के साथ ही कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव शामिल होने वाले थे।

जहाँ पुलिस अफसर और जवानों की लगी ड्यूटी …
रतनपुर में इस बवाल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अफसरों ने आयोजकों के साथ ही हिंदूवादी संगठनों से चर्चा की। लेकिन, हिंदूवादी संगठन के नेता व कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए अड़े हुए हैं। इसके चलते जमकर हंगामा हो रहा है। वहीं, पुलिस अफसर उन्हें समझाइश देकर शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।

घुसपैठियों का भी जमा पैठ…
रतनपुर क्षेत्र में दूसरे राज्य से आकर रतनपुर मे अपना राशन कार्ड आधार कार्ड बनाकर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं इसे भी लेकर हिंदूवादी संगठन आगे विरोध करेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed