मंगलवार 5 नवम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

0
rashi

मेष– प्रिय व्यक्ति का सहयोग आपको प्रसन्नता देगा, अधूरे कार्य निपटाने का प्रयास करें, कामकाज के प्रति लगन रहेगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

वृषभ– घरेलू समस्या के समाधान से सुकून मिलेगा, आत्म विश्वास से अपनी बात रखें, आर्थिक समस्या दूर होगी, भागदौड़ से शुभ परिणाम सामने आयेंगे.

मिथुन– अधिकारियों से बातचीत में सावधानी रखें, शासन के सहयोग से कार्य बनेगा, नये कार्यो में रूचि रहेगी, शत्रुओं का पराभव होगा.

कर्क– आपका कठोर व्यवहार घर में अशांति का कारण बन सकता है, नई योजना लाभकारी रहेगी, कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

सिंह– अधूरी योजना को फिर से शुरू करने का मन बनेगा, बुजुर्गो के मार्गदर्शन से अच्छी सफलता की संभावना, आर्थिक चिन्ता कम होगी, व्यर्थ की भाग दौड़ से बचें.

कन्या- पारिवारिक आयोजन प्रसन्नतादायक रहेंगे, चुनौतियों का सामना होगा, बिखरे कार्य समेटने में सफल होंगे, सुख सम्मान मिलेगा.

तुला– प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के आसार हैं, विवादास्पद मामले सुलझेंगे, दूसरों के मामले में दखल न दें, व्यवसायिक समस्याओं का समाधान होगा.

वृश्चिक– महत्वपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता से निपटाने का प्रयत्न करें, अन्यथा मुश्किल हो सकती है, अकारण विलंब हो सकता है, व्यय की अधिकता रहेगी.

धनु– कार्यस्थल पर आपके कामकाज की मिलीजुली प्रतिक्रिया रहेगी, मानसिक प्रसन्नता रहेगी, रहन सहन में सुधार होगा, कार्य में व्यस्तता रहेगी.

मकर– काननी मामले में सबकी सलाह से आगे बढ़ें, धार्मिक कार्य में खर्च की संभावना, भूमि भवन मकानादि की समस्या हल होगी, पदोन्नति का योग है.

कुम्भ- नये संपर्को का लाभ होगा, पारिवारिक परेशानी दूर होने से शांति मिलेगी, समाज सेवा में यश एवं कीर्ति का योग है, शुभ संदेश मिलेगा.

मीन– अनजान लोगों पर अत्याधिक विश्वास न करें, रोगी का स्वास्थ्य सुधरेगा, आर्थिक समस्या का समाधान होगा, प्रतिस्पर्धा में सफलता मिलेगी.

पंचांग:-
रा.मि. 14 संवत् 2081 कार्तिक शुक्ल चतुर्थी भौमवासरे रात 9/42, ज्येष्ठा नक्षत्रे दिन 8/38, अतिगण्ड योगे दिन 11/16, वणिज करणे सू.उ. 6/30 सू.अ. 5/30, चन्द्रचार वृश्चिक दिन 8/38 से धनु, शु.रा. 9,11,12,3,5,7 अ.रा. 10,1,2,4,6,8 शुभांक- 2,4,8.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में पारिवारिक विवाद तथा मतभेदों में वृद्धि होगी. भावुकता व जल्दबाजी में लिये गये निर्णय हितकर रहेगा. स्वास्थ्य गड़गड़ रहेगा. वर्ष केमध्य में शुभ सूचना प्राप्त होगी. अध्ययन में रूचि एवं सहयोग बना रहेगा. वर्ष के अन्त में मांगलिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को आर्थिक स्थिति का सामना करना पडे़गा. वृषभ और तुला राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य में सावधानी रखें. कर्क राशि के व्यक्तियों को मतभेद रहेंगे. सिंह राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ होगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को अध्ययन में रूचि रहेगी. प्रियजनों का सहयोगप्राप्त होगा. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को भावुकता व जल्दबाजी में निर्णय लेना हानिकारक रहेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियोंको मांगलिक कार्य में संलग्नता रहेगी.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक कल्पनाप्रिय विचारों का मिलनसार होगा, साहित्य तथा कला में अच्छी रूचि रहेगी, भाग्योदय जंन्म स्थान के पास ही होगा, इनके मित्रों की संख्या सीमित होगी, माता पिता का भक्त होगा.

व्यापार भविष्य:-
ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमीं को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, तांबा, पीतल, लोहा, कांसा, खांड़, गुड़, बारदाना, हैसियन में नरमी होगी, जीरा, धनियां, लोंग, में तेजी होगी. भाग्यांक 2605 है.

मंगल ता. 05 भद्रा 9 बजकर 9 मिनिट दिन से 9 बजकर 21 मिनिट रात तक, विनायकी गणेश चतुर्थी व्रत

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed