क्या आपको भी करना फिक्स डिपॉजिट, पोस्ट में मिल रहा बैंकों से ज्यादा ब्याज, फटाफट चेक करिए स्कीम…
अगर आप भी अपना पैसा एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पैसा लगा सकते हैं. इसमें आपको बैंक से ज्यादा ब्याज दर मिलेगी.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
आप पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 500 रुपये से अपना बचत खाता खोल सकते हैं. पैसों की एफडी करने के लिए आप टाइम डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको 6.9 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्याज मिलेगा.
इसमें आप सिर्फ 1000 रुपये से भी खाता खोल सकते हैं. वहीं, निवेश की जाने वाली अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है.
टाइम डिपॉजिट से मिलेगा 2 लाख से ज्यादा का मुनाफा
अगर आप पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 साल के लिए 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. यानी 5 साल बाद आपको कुल 7,24,974 रुपये मिलेंगे, जिसमें से 2,24,974 रुपये सिर्फ ब्याज के लिए होंगे.
आप चाहें तो अपनी FD को आगे भी बढ़ा सकते हैं. अगर आप अपनी FD को अगले 5 साल के लिए बढ़ाते हैं तो आपको 10 साल बाद 10,51,175 रुपये मिलेंगे. इसमें 5,51,175 रुपये ब्याज होगा.
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप 1 साल से लेकर 5 साल तक की FD करा सकते हैं. 1 साल की FD पर आपको 6.9 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, 2 साल की FD पर 7 फीसदी और 3 साल की FD पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा.