दामाखेड़ा में बवाल : धर्मगुरु प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम में बम फेंकने से शुरू हुआ बखेड़ा, कई बदमाश गिरफ्तार
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बीते शुक्रवार की रात बड़ा बवाल मच गया। सिमगा तहसील अंतर्गत कबीर पंथियों के धार्मिक स्थल ग्राम दामाखेड़ा में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद होने से तनाव फैल गया। मामले की जानकारी मिलते ही देर रात 2:00 बजे गृह मंत्री विजय शर्मा, भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, रायपुर रेंज के आईजी रजनीश सिंह, बलौदाबाजार एसपी समेत जिले के तमाम आला अधिकारी आनन- फानन में दामाखेड़ा पहुंचे और गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब से मिलकर स्थिति को संभाला।
रात 9 बजे शुरू हुआ फसाद
दरअसल पूरा मामला शुक्रवार की रात 9:00 बजे शुरू हुआ। जब प्रकाश मुनि नाम साहेब दीपावली पूजन के पश्चात अपने पुत्र एवं समर्थकों के साथ गांव में निकले। तभी किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने आश्रम परिसर के अंदर बम फटाखा जलाकर फेंक दिया, साथ ही उनके पुत्र से भी दुर्व्यवहार किया। जिससे कि धर्मगुरु प्रकाश मुनि साहब नाराज हो गए और उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत सिमगा थाना सहित गृह मंत्री से कर दी।
कई बदमाश गिरफ्तार किए गए
मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से एवं स्थिति और ना बिगड़े इसलिए गृह मंत्री विजय शर्मा स्वयं रेंज के अधिकारियों को लेकर प्रकाश मुनि नाम साहेब से मिलने पहुंचे। श्री शर्मा ने शरारती तत्वों एवं उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। देर रात में ही 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कई लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
दामाखेड़ा में फोर्स तैनात
गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सिमगा थाने में, भारतीय, न्याय संहिता की धारा, 190, 191(2), 191,3, 296, 298, 331, 351.3, BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। वहीं अब गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है। ग्राम दामाखेड़ा में बलौदाबाजार जिला पुलिस द्वारा फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
About The Author


Ümraniye süpürge bakımı nasıl yapılır Temiz ve düzenli bir iş çıkardılar. https://social.web2rise.com/read-blog/4138
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.