छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर दीपोउत्सव में शामिल रहे : कलेक्टर एसपी निगम आयुक्त सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्य
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आज दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम बिलासपुर द्वारा किया गया है । उक्त दीपोउत्सव में अवनीश शरण कलेक्टर बिलासपुर, रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक एवं अमित कुमार आयुक्त नगर निगम, पूजा कुमार सीएसपी सिटी कोतवाली के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम संध्या 4:30 बजे से 1 नवंबर को , रिवर व्यू सिम्स के पीछे बिलासपुर में आयोजित किया गया।
जिसमें नगर के प्रबुद्ध जन विभिन्न सामाजिक संगठन, महिला संगठन, एनएसएस एनसीसी के छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही। वहीं छत्तीसगढ़ के रंगोली नक्शा पर दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं संदेश लिखा गया था । अवनीश शरण कलेक्टर एवं रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त नगर वसीय एवं प्रदेशवासियों को राज्य उत्सव की शुभकामनाएं एवं बधाई दिए साथ ही कलेक्टर अवनीश शरण ने 5 नवंबर को जिला स्तर महोत्सव आयोजन पुलिस ग्राउंड के राज्य उत्सव पर विस्तृत जानकारी दी ।
आभार अमित कुमार आयुक्त नगर निगम ने किये। उक्त अवसर पर नगर के प्रबुद्ध जन नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा मनोज सिन्हा संयोजक* एनएसएस अटल विश्वविद्यालय ,भुवन वर्मा संयोजक डॉक्टर शंकर यादव सहसंयोजक, श्रीमती मोना गणेश बोडके, श्रीमती गंगा प्रमोद साहू, श्रीराम यादव, संतोष चंद्रा, योगेश गुप्ता अजय रजक हरिहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण समिति, राजीव अग्रवाल संयोजक श्रीमती पूनम अग्रवाल श्री राम रसोई बिलासपुर ने दीपोउत्सव के दीप प्रज्वलित करने में सहभागिता दिये।
सुश्री मोना केवट की शानदार रंगोली की सभी ने सराहना कर बधाई दिए । उक्त अवसर पर हरिहर आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी वंदन गीतों की प्रस्तुति की गई।
great articlemonperatoto Terpercaya