बिलासपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, एक मौत:प्रसाद बांटकर लौट रहा था युवक, दूसरे हादसे में 3 लोगों की हालत गंभीर

0
001

बिलासपुर/ बिलासपुर में दो तेज रफ्तार बाइकों के बीच जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वो दिवाली का प्रसाद बांटकर घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हो गया है। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम लाखासार निवासी दीपक केंवट दिवाली का प्रसाद बांटने के लिए अपने रिश्तेदार के घर रौनाकापा गया था। प्रसाद देकर गांव लौटते समय बाइक से नेशनल हाइवे पर पहुंचा। उसी दौरान ग्राम सागर की ओर से आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 10 ईएच 5957 के ड्राइवर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

बाइक की टक्कर से सड़क से दूर जा गिरा युवक।
बाइक की टक्कर से सड़क से दूर जा गिरा युवक।

गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

इस हादसे में बाइक सवार दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस के डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घायल दीपक को इलाज के लिए सिम्स पहुंचाया। लेकिन, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

वहीं, दूसरे बाइक पर सवार युवक भी घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

हादसे में बाइक भी हुई क्षतिग्रस्त।
हादसे में बाइक भी हुई क्षतिग्रस्त।

तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत, तीन घायल

इधर, शुक्रवार को दोपहर तोरवा क्षेत्र के कनोई पेपर मिल के पास बड़ी दुर्घटना हो गई। बिलासपुर से मस्तूरी तरफ जा रहे बाइक सवार को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। दूसरी बाइक भी काफी तेज गति में थी।

लिहाजा, इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed