दिवाली और छठ पर्व के लिए स्पेशल ट्रेन: फेस्टिव सीजन में छत्तीसगढ़ के यात्रियों को होगी सुविधा, कंफर्म बर्थ दिलाने रेल प्रशासन की पहल

0

दिवाली और छठ पर्व के चलते ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, जिसके कारण उन्हें कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के यात्रियों की समस्यायों को देखते हुए रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की है। दावा किया गया है कि अब स्पेशल ट्रेनें शुरू होने के बाद यात्रियों को सफर करने में परेशानी नहीं होगी और उन्हें कंफर्म बर्थ की सुविधा मिल सकेगी।

दीपावली और छठ पूजा त्योहार के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए सनतनगर-रायपुर-सनतनगर के बीच 3 फेरे के लिए दीपावली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। यह ट्रेन 31 दिसंबर से शुरू हो गई है। साथ ही सात और 14 नवंबर को भी चलाई जाएगी।

रेलवे ने जारी किया टाइम-टेबल

यह गाड़ी रेलवे समय सारिणी के मुताबिक सनतनगर से 21 बजे रवाना होकर 21.40 बजे सिकंदराबाद और अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 8:20 बजे नागपुर, 10:25 बजे गोंदिया, 11.8 बजे राजनंदगांव, 12:30 बजे दुर्ग, 13.45 बजे रायपुर पहुंची। इसी प्रकार रायपुर से सनतनगर के लिए 07024 नंबर के साथ 1, 8 और 15 नवंबर को चलेगी। यह गाड़ी रायपुर से 1645 बजे रवाना होकर 17:40 बजे दुर्ग 18:00 बजे राजनंदगांव 19.37 बजे गोंदिया 2135 बजे नागपुर होते हुए अगले दिन 7:35 बजे सिकंदराबाद और 9:30 बजे सनतनगर पहुंचेगी।

बिलासपुर और हडपसर (पुणे) के लिए स्पेशल ट्रेन

इसी कड़ी में बिलासपुर से हड़पसर (पुणे) स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन 08295/08296 बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर त्योहार स्पेशल एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी 08295 नंबर के साथ बिलासपुर से हडपसर के लिए 8 नवंबर 2024 को और 08296 नंबर के साथ हडपसर से बिलासपुर के लिए दिनांक 9 नवंबर को रवाना होगी।

काचीगुड़ा-दरभंगा-काचीगुड़ा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर/ दिवाली और छठ पूजा के लिए काचीगुडा-दरभंगा-काचीगुडा के बीच 2 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन काचीगुडा से दरभंगा के लिए 07691 नंबर के साथ 3 और 10 नवंबर को रवाना होगी। यह गाड़ी काचीगुड़ा से 22.00 बजे रवाना होकर अन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले गोंदिया स्टेशन 9.10 बजे, दुर्ग 11.55 बजे, बिलासपुर 14.30 बजे, रायगढ़ 16.25 बजे और तीसरे दिन 13.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

इसी प्रकार दरभंगा से काचीगुड़ा के लिए 07692 नंबर के साथ 5 और 12 नवंबर को चलेगी। यह गाड़ी दरभंगा से 15.15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले रायगढ़ स्टेशन 15.8 बजे, बिलासपुर 17.00 बजे, दुर्ग 19.48 बजे, गोंदिया 22.20 बजे होते हुए तीसरे दिन 11.45 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed