शान का 4..नीति मोहन का 5 को रायपुर में परफॉर्मेंस: पवनदीप-अरुनिता की जोड़ी भी दिखेगी; छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के तीन का पूरा शेड्यूल जानिए

0

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से राज्योत्सव की शुरुआत हो रही है। 3 दिन के आयोजन में होने वाले परफॉर्मेंस का शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें लोक कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के सिंगर भी परफॉर्म करते दिखेंगे। राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होने वाले हैं। वहीं समापन और अलंकरण समारोह के दिन देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रायपुर पहुंचेंगे।

प्रदर्शनी और झांकी भी लगाई जाएगी

हाल ही में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साहब ने दिल्ली जाकर जगदीप धनखड़ को न्योता दिया था। उपराष्ट्रपति कार्यालय से छत्तीसगढ़ आने की सहमति भी मिल चुकी है।​​​​​ नया रायपुर में होने जा रहे राज्योत्सव को लेकर विभाग अपनी तैयारी कर रहे हैं।

सभी विभागों की अलग-अलग यहां पर प्रदर्शनी और झांकी भी लगाई जाएगी। फूड कोर्ट भी तैयार किया जा रहा है। कई तरह के सेल्फी जोन बन रहे हैं। हस्तशिल्प से जुड़े हुए आर्टवर्क, कपड़े, मिट्टी की बनी चीजें लोग यहां से खरीद पाएंगे।

ये बसें रायपुर के अलग-अलग इलाकों से राज्योत्सव स्थल तक चलेंगी।

ये बसें रायपुर के अलग-अलग इलाकों से राज्योत्सव स्थल तक चलेंगी।

बसें भी चलेंगी रायपुर शहर से लोग नया रायपुर के राज्योत्सव मेला ग्राउंड जा सकें इसके लिए बीआरटीएस बसें भी चलाई जा रही हैं। आमतौर पर ग्राउंड तक यह बसें नहीं जातीं, लेकिन राज्योत्सव के दौरान तीन दिनों तक यहां पहुंचने और वापस आने के लिए इन बसों की सुविधा मिलेगी।

यह बसें CBD बिल्डिंग से राज्योत्सव मेला ग्राउंड पहुंचेंगी। इसी तरह ग्राउंड से सीबीडी बिल्डिंग होते हुए वापस रायपुर आएंगी। 20 से 25 रुपए के शुल्क में आम लोग ये यात्रा कर सकेंगे। वापसी के लिए राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड से सीबीडी- तेलीबांधा-डीकेएस भवन-रेलवे स्टेशन के लिए बसों का संचालन होगा।

यह बसें रायपुर से सुबह 11 बजे से रात के 9 बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल में मिलेंगी। राज्योत्सव मेला ग्राउंड से रायपुर वापसी के लिए दोपहर 12.12 बजे से रात्रि के 11.12 बजे तक हर आधे घंटे में बस चलेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed