राज्योत्सव में बॉलीवुड सिंगर शान-नीति मोहन देंगे परफॉर्मेंस:छत्तीसगढ़ में इस बार 1 नवंबर को नहीं होगा सेलिब्रेशन; 4 से 6 नवंबर तक लगेगा मेला
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में इस बार 1 नवंबर को राज्योत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा, बल्कि 4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव मेला नवा रायपुर में होगा। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। वे अंतिम दिन अलंकरण समारोह में शामिल होंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव आएंगे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, सभी शहरों और गांव की जनता एक नवंबर की शाम अपने घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव के साथ-साथ राज्योत्सव भी मनाएं। राज्योत्सव पर नवा रायपुर अटलनगर में साय सरकार की तरफ से 10 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। सरकार रियायती दरों पर आम लोगों के लिए राज्योत्सव तक जाने बस की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
This is the BEST 3D Adult Porn Comics: https://newtaker.com … We have 3D Erotic Comics in English and Hindu. More than 10 thousand Hentai Comics for you.