राजकिशोर नगर मोपका स्थित प्रयास पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ पैरेंट्स टीचर मीटिंग तथा विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम

0
mo01

मोपका/ आज प्रयास पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के छात्रों का पैरेंट्स टीचर मीटिंग तथा विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां लगभग सभी पालक उपस्थित थे । छात्रों के परीक्षा परिणाम व शिक्षकों के अध्यापन कार्यों से सभी अभिभावको ने स्कूल की सराहना की और पालकों ने कहा प्रयास पब्लिक स्कूल में गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जा रही है और शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिये जा रहे हैं। संस्था के सीईओ डा.सचिन यादव ने सभी स्टाफ़ का आभार प्रकट किया एसे ही छात्रों को नित्य नये विषय पर नवाचार के साथ अध्यापन करायें तथा छात्रों को अपने लक्ष्य तक पहुँचने में मदद करें ।तथा वहीं छात्र छात्राओं ने भी विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अधिक से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर विभिन्न प्रकार के विज्ञान संबंधित मॉडल को प्रस्तुत किया जिसमें कक्षा 11 वीं के इरा टंडन द्वारा हार्ट का वर्किंग मॉडल, प्रोनीता राठौर द्वारा एक्स्क्रेट्री सिस्टम का वर्किंग मॉडल वहीं अनिशा सोनी तथा संजना साहू द्वारा डीएनए का 3डी मॉडल प्रस्तुत किया गया।

वहीं कक्षा 12 वीं से ड्रिप इरिगेशन सिस्टम एंड ग्रीन हाउस इफेक्ट मॉडल जयश्री एंड ग्रुप द्वारा, स्टीम एनर्जी पॉवर जेनरेशन का वर्किंग मॉडल नंदिनी एंड लाक्षी द्वारा, बिजनेस मॉडल, एटीएम मशीन, करेंसी प्रिंटिंग मशीन का वर्किंग मॉडल अदिति, गजेन्द्र एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया। कक्षा 9 वीं से तन्मय एंड ग्रुप द्वारा एनर्जी जेनरेशन बाय विंड पॉवर एनर्जी,रोशनी यादव द्वारा यूज ऑफ विंड पॉवर एनर्जी तथा अक्षिता शर्मा द्वारा चंद्रयान का वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किया गया। कक्षा 8 वीं से लबोनी, विश्वजीत, साहिल, अदिति योगिता, युवराज तथा सिद्ध फातिमा द्वारा एन्वायरमेंटल पॉल्यूशन एंड सॉल्यूशन का वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किया गया। कक्षा 7 वीं से अंशिका एंड ग्रुप द्वारा डाइजेस्टिव सिस्टम का वर्किंग मॉडल तथा नितिन द्वारा रेस्पिरेटरी सिस्टम का वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किया गया।इसी तरह प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा फूड चैन मॉडल, प्लांट क्लासिफिकेशन मॉडल,सोलर सिस्टम मॉडल, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा अन्य कई विभिन्न मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रयास स्कूल के प्राचार्य डा पदमाकर सर, उपप्रधान अध्यापिका शांति मानिकपुरी मैडम तथा को ऑर्डिनेटर विक्की सोनी सर द्वारा भरपूर सराहा गया।सभी कक्षा के कक्षा शिक्षिकाओं के गाइड लाइन से पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया। बायोलॉजी की शिक्षिका शारदा पटेल,विज्ञान की शिक्षिका दूजा सिंह तथा नूतन पाल मैम्म एवम् सविता साहू मैम का विशेष योगदान रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed