महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, MVA में सीट शेयरिंग तय: कांग्रेस 100-105, शिवसेना उद्धव 96-100, NCP शरद 80-85 सीटों पर लड़ेगी; आज ऐलान होगा
नई दिल्ली/ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य की 288 सीटों के लिए मंगलवार को महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच सीट शेयरिंग तय हो गई है। करीब 4 घंटे तीनों पार्टियों के नेताओं की बैठक चली। बैठक के बाद शिवसेना उद्धव के नेता संजय राउत ने कहा- MVA में सीट शेयरिंग फाइनल हो चुका है। अब कोई और मीटिंग नहीं होगी। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीट शेयरिंग का ऐलान करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,MVA में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को आधार बनाकर विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग तय की गई है। इसमें कांग्रेस 100-105, शिवसेना उद्धव 96-100 और एनसीपी शरद 80-85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अन्य दलों को 3-6 सीटें मिल सकती हैं।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सिंगल फेज में वोटिंग होगी। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। राज्य की विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है।
सीट शेयरिंग फाइनल होने से पहले सोमवार को शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था कि MVA में 288 विधानसभा सीटों में से 210 पर सहमति बन गई है।
About The Author
