PM मोदी रूस रवाना, आज पुतिन से मिलेंगे: कल BRICS समिट में हिस्सा लेंगे; जिनपिंग से 2 साल बाद मुलाकात संभव
नई दिल्ली/मॉस्को/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में शामिल होने के लिए रूस के दौरे पर सुबह 7 बजे रवाना हो गए हैं। उनका यह दौरा 2 दिन का होगा। BRICS समिट रूस के कजान शहर में हो रही है। PM मोदी पिछले 4 महीनों में दूसरी बार रूस दौरे पर जा रहे हैं। इससे पहले वे जुलाई में भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। PM आज शाम को BRICS लीडर्स के साथ डिनर में शामिल होंगे। रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे। उनकी कई लीडर्स के साथ अनौपचारिक बातचीत भी हो सकती है।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक PM मोदी बुधवार को BRICS की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। यह दो सेशन में होगी। सबसे पहले सुबह क्लोज प्लेनरी यानी बंद कमरे में बातचीत होगी। इसके बाद शाम को ओपन प्लेनरी होगी। इस दौरान PM मोदी कई नेताओं से द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।
About The Author
