कोरोना से निजाद का रास्ता बना : भारत ने बना ली कोरोना की दवा, सरकार से मिली बिक्री की अनुमति

9

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जून 2020

दिल्ली। भारत के लोगों के लिए खुशखबरी है। भारत की एक फार्मा कम्पनी ने कोरोना की दवा बना ली है। इस दवा को भारत सरकार ने बिक्री की मंजूरी भी दे दी है। इस दवा को बनाने वाली कंपनी का नाम ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल है। कोरोना के लक्षण दिखाई देते ही इस दवा को देने से कोरोना का संक्रमण वहीं रुक जाता है स्वस्थय हो जाता है।

कोरोना की पहली दूसरी स्टेज के मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को फैबिफ्लू ब्रांड नाम से पेश किया है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुंबई की कंपनी ने शुक्रवार को कहा था कि उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) से इस दवा के निर्माण और मार्केटिंग की अनुमति मिल गई।ग्लेनमार्क फार्मास्युटिल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्दान्हा ने कहा, ‘यह मंजूरी ऐसे समय मिली है जबकि भारत में कोरोना वायरस के मामले पहले की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली काफी दबाव में है।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि फैबिफ्लू जैसे प्रभावी इलाज की उपलब्धता से इस दबाव को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।

सल्दान्हा ने कहा कि क्लिनिकल परीक्षणों में फैबिफ्लू ने कोरोना वायरस के हल्के संक्रमण से पीड़ित मरीजों पर काफी अच्छे नतीजे दिखाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह खाने वाली दवा है जो इलाज का एक सुविधाजनक विकल्प है। उन्होंने कहा कि कंपनी सरकार और चिकित्सा समुदाय के साथ मिलकर काम करेगी ताकि देशभर में मरीजों को यह दवा आसानी से उपलब्ध हो सके। यह दवा चिकित्सक की सलाह पर 103 रुपये प्रति टैबलेट के दाम पर मिलेगी।

पहले दिन इसकी 1800 एमजी की दो खुराक लेनी होगी। उसके बाद 14 दिन तक 800 एमजी की दो खुराक लेनी होगी। ग्लेनमार्क फार्मा ने कहा कि मामूली संक्रमण वाले ऐसे मरीज जो मधुमेह या दिल की बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें भी यह दवा दी जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड 14,516 मामले सामने आए। अब देश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 3,95,048 हो गई है। यह महामारी अब तक 12,948 लोगों की जान ले चुकी है।

About The Author

9 thoughts on “कोरोना से निजाद का रास्ता बना : भारत ने बना ली कोरोना की दवा, सरकार से मिली बिक्री की अनुमति

  1. I’m the owner of JustCBD Store label (justcbdstore.com) and I am currently trying to grow my wholesale side of business. It would be great if someone at targetdomain can help me ! I thought that the most effective way to do this would be to connect to vape companies and cbd stores. I was really hoping if anybody at all could recommend a reliable web-site where I can buy Vape Shop B2B Direct Mail List I am currently taking a look at creativebeartech.com, theeliquidboutique.co.uk and wowitloveithaveit.com. Not exactly sure which one would be the most suitable selection and would appreciate any guidance on this. Or would it be much simpler for me to scrape my own leads? Suggestions?

  2. I blog quite often and I truly thank you for your information. Your article has really peaked my interest. I’m going to book mark your site and keep checking for new information about once a week. I opted in for your Feed as well.

  3. An interesting discussion is worth comment. I believe that you ought to publish more about this topic, it might not be a taboo matter but generally people don’t speak about these topics. To the next! Best wishes!!

  4. Nice post. I learn something new and challenging on sites I stumbleupon everyday. It will always be interesting to read articles from other authors and practice something from other websites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *