खबर का असर : निकाय के टीचरों को जारी हुआ वेतन

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 जून 2020
2 माह से कर रहे थे अर्थ संकट का सामना, 6 साल से अनुपस्थित टीचर पर जल्द फैसला
भाटापारा- 2 माह के इंतजार के बाद आखिरकार निकाय की स्कूलों के टीचरों को अप्रैल और मई माह का वेतन जारी कर दिया गया। इससे अर्थ संकट के बीच गुजर-बसर कर रहे टीचरों को बड़ी राहत मिली है। पालिका ने आश्वासन दिया है कि अगले माह से नियमित वेतन मिले इसकी पक्की व्यवस्था की जा रही है।
निकाय की स्कूलों के टीचरों को अप्रैल और मई माह का वेतन शुक्रवार को जारी कर दिया गया। आवंटन मैं विलंब और कोरोना संकट के बीच व्यवस्था के लिए तालमेल बिठाने के प्रयासों के बाद वेतन की व्यवस्था के लिए पालिका प्रशासन को संचालनालय तक दौड़ लगानी पड़ी। वेतन का जारी नहीं होना अपने आप में गंभीर मामला था। लिहाजा इस मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने उच्च स्तर पर प्रयास किया। आखिरकार उन्हें इस काम में सफलता मिली। आवंटन जारी हुआ और टीचरों के अकाउंट में शुक्रवार की दोपहर वेतन की राशि जमा कर दी गई।
अर्थ संकट से मिली निजात
अप्रैल और मई माह का वेतन नहीं मिलने के बाद 23 टीचरों का यह वर्ग भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहा था। विचलित होने के बावजूद इन टीचरों ने कोरोना संकट से निपटने के लिए सौपे गए दायित्वों को गंभीरता के साथ पूरा किया। प्रवासी मजदूरों को उनके मूल जिलों तक पहुंचाने के लिए रूट इंचार्ज जैसी जिम्मेदारी भी निभाई तो घर-घर जाकर ऐसे लोगों का सर्वेक्षण भी किया जो हाल के दिनों में पड़ोसी राज्यों से लौटे हैं। शुक्रवार की दोपहर इन टीचरों के अकाउंट में वेतन की राशि पहुंचने का संदेश पहुंचा। तब कहीं जाकर राहत की सांस ली गई।
अब इस मामले पर जल्द फैसला
टीचरों का वेतन भुगतान करने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामसागर पारा में पदस्थ महिला शिक्षिका सुल्ताना अंसारी की अनुपस्थिति पर फैसला लेने के लिए संकेत दिए हैं। स्कूल की प्रतिमाह की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की जांच और जिला शिक्षा अधिकारी की जांच के बाद यह जानकारी सामने आई है कि यह महिला शिक्षिका अक्टूबर 2014 से लगातार अनुपस्थित है। शिक्षकों की कमी से जूझ रही इस स्कूल में इसलिए नए शिक्षक की पदस्थापना नहीं हो पा रही है क्योंकि सिस्टम इस स्कूल को पर्याप्त टीचर स्टाफ वाला स्कूल बता रहा है। जबकि स्थिति कुछ और है। अब यह समस्या बहुत जल्द दूर होने जा रही है क्योंकि पालिका ने इस पर जांच शुरू कर दी है।
” निकाय के 23 टीचरों को अप्रैल और मई माह का वेतन जारी किया जा चुका है। भविष्य में वेतन की दिक्कत ना हो इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। रही बात रामसागर पारा स्कूल की अनुपस्थित चल रही शिक्षिका की तो इस पर बहुत जल्द फैसला लिया जाएगा ” – आशीष तिवारी, सीएमओ, नगर पालिका परिषद भाटापारा।
” निकाय के टीचरों को अगले माह से समय पर वेतन का भुगतान हो इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। इसी तरह रामसागर पारा भाटापारा की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ महिला शिक्षिका की 6 साल से अनुपस्थिति पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी ” – आर के वर्मा, डी ई ओ. बलोदा बाजार।
About The Author

Discover endless fun with our top-rated multiplayer games – join now Lucky cola
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.