दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में संयोजक डॉ सौमित्र तिवारी ने 82 विभिन्न प्रतिभागियों का किया अभिनंदन

1

खाद्य प्रसंस्करण और प्रौद्योगिकी विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ने “वन्यजीव जैव विविधता और लघु वनोपज संधि दृष्टिकोण @2047” विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया, जिसका मुख्य विषय था “विकसित भारत @2047 के लिए वन्यजीव और लघु वनोपज की भूमिका”। दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में संयोजक डॉ सौमित्र तिवारी ने 82 विभिन्न प्रतिभागियों का अभिनंदन तथा विश्व में सभी जैव विविधता सभी प्राणी का हमारे स्वच्छ हवा , पानी जल जैसे जीवनदायी अति आवश्यक चीज़ो के लिये बहुत महत्व रखता है। आयोजन सचिव यशवंत कुमार पटेल ने सभी को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु भारतीय प्राणी सर्वेक्षण केंद्र का सक्रिय सहयोग विशेष रूप से डॉ पी एस भटनागर एवं डॉ संदीप कुशवाह वैज्ञानिक को धन्यवाद ज्ञापन दिया । साथ ही सभी प्रतिभागी को सम्मानित किए।विभिन्न गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से अपनी बात बहुत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत की, जो “वन्यजीव जैव विविधता और लघु वनोपज @2047” से संबंधित थी। उन्होंने विभिन्न रचनात्मक तरीकों से इन महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए और जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया।इस विषय से संबंधित निबंध, क्विज़, वाद-विवाद, और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें पोस्टर प्रस्तुति में प्रथम स्थान पर मेघा यादव और द्वितीय स्थान पर वंशिका शर्मा रहीं। वही दूसरी तरफ ओरल प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान पर खुशी चौबे, द्वितीय स्थान पर रेशमा जैन, और तृतीय स्थान पर त्रिप्ती यादव रहीं।कार्यक्रम में जज की भूमिका में प्रोफ़ेसर डॉ. कलाधर, डॉ. गौरव साहू, स्वाती रोज टोप्पो,यशवंत कुमार पटेल, डॉ. सौमित्र तिवारी,डॉ. हामिद अब्दुला,रेवा कुलश्रेष्ठ,लीना प्रीति लकड़ा, आस्था विठलकर, केशव कैवर्थ, आकृति सिंह सिसोदिया एवं शिक्षण विभाग के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का समापन बहुत ही अच्छे तरीके से हुआ। सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाई, और इसे सफल बनाने में योगदान दिया। समापन समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम के प्रति अपनी संतोषजनक प्रतिक्रिया व्यक्त की।

About The Author

1 thought on “दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में संयोजक डॉ सौमित्र तिवारी ने 82 विभिन्न प्रतिभागियों का किया अभिनंदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed