हरिहर ऑक्सिजोन महिला विंग द्वारा जगराता, सेवा गीत, डांडिया एवं मातारानी की महाआरती हुआ आयोजन

0
e832ab88-9f40-41c6-a945-d44d621eb69b

भुवन वर्मा बिलासपुर 07 अक्टूबर 2024

बिलासपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर हरिहर ऑक्सिजोन महिला विंग द्वारा जगराता, सेवा गीत,डांडिया एवं मातारानी की महाआरती उपरांत महाप्रसाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम:- गत रात्रि सुधा विहार कुदुदंड में हर्ष उल्लास से किया गया। उक्त आयोजन के अतिथि डॉ एल सी मढ़रिया, डॉ रश्मि बुधिया,गोविंद राम मिरी,राजेंद्र अग्रवाल राजू,नित्यानंद अग्रवाल, रानू सुल्तानिया,,नंदनी पाटनवार, रेखा मदन मोहन गुल्ला, पूनम अग्रवाल रूपेश मिश्रा रहे हैं। उक्त अवसर पर महिला विंग द्वारा भक्ति भाव से परिपूर्ण डांडिया का आयोजन किया गया।

पुरुष वर्ग एवं अतिथि द्वारा भी डांडिया का आनंद उठाया गया ।डांडिया में बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।महाआरती उपरांत महाप्रसाद वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मोहल्ले निवासी एवं हरिहर परिवार की सदस्य शामिल रहे । जगराता देवी सेवा गीत संगीत में अजय रजक प्रमोद साहू योगेश गुप्ता शिव सारथी डॉक्टर शंकर यादव तारा चंद साहू, गणेश बोड़खे ने शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में राम रसोई के संचालक राजीव अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल के अलावा संजय वर्मा रामेश्वर सोनी एसपी रजक राजेश गुप्ता पवन सोनी पंकज कुंभज, अरविन्द, संतोष चंद्र मोहित श्रीवास
डांडिया आयोजन हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान समिति (महिला विंग) बिलासपुर द्वारा किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed