रानी दुर्गावती वीरांगना की 500 वें वर्षगांठ पर : मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की बहनों का विशाल मान वंदन पथसंचलन 8 अक्टूबर को
भुवन वर्मा बिलासपुर 07 अक्टूबर 2024
बिलासपुर।रानी दुर्गावती के मान में विशाल वंदन पथसंचलन का आयोजन किया जायेगा। विदित हो कि वीरांगना रानी दुर्गावती जिन्होनें गोंडवाना राज्य का नेतृत्व किया एवं अपने राज्य की रक्षा हेतु मुगल आक्रातांओं के साथ कई लड़ाईयाँ लड़ी । ऐसी महान वीरांगना की 500 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत वर्ष में उनकी वीरता के गुणगाणों को उजागर करने उनकी साहस एवं वीरता को प्रणाम करने हेतु वीरांगना रानी दुर्गावती जी की समतुल्य हमारी मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की बहनों का पथ संचलन गणवेश में आयोजित किया जा रहा है। बहनों से निवेदन है कि वे सफेद सलवार सूट एवं भगवा चुन्नी में पथ संचलन में सम्मिलित होवें। उक्त भव्य गरिमामयी आयोजन में नगर के मातृशक्ति एवं प्रभुत्वजन विशेष रूप से उपस्थित होंगे। सभी सनातनियों से निवेदन है कि अपने घर की दुर्गा शक्ति स्वरूपा बिटियों बहनों को इस गौरान्वित क्षण का प्रत्यक्ष सहभागी बनाएं।
रानी दुर्गावती मान वंदन पथसंचलन कार्यक्रम :: दिनाक – 8 अक्टूबर 2024, मंगलवार सभा स्थल – देवकीनंदन स्कुल परिसर बिलासपुर से समय – दोपहर 2:00 बजे से संचालन का मार्ग निम्नानुसार होगा देवकीनंदन स्कूल से सिम्स के सामने से होते हुए सदर बाजार गोल बाजार मानसरोवर लाज से हरदेव लाल मंदिर से बाल्मीकि चौक से श्री राम रसोई मार्ग रिवरव्यू होते हुये प्रताप चौक से देवकीनंदन स्कूल प्रांगण में समापन उपरांत महाप्रसाद का वितरण होगा।वही- संचलन में चलने वाली बहनों को प्रमाण पत्र संगठन द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा।
विस्तृत जानकारी हेतु – सौमित्र गुप्ता 9770928710, राजीव अग्रवाल 7000613713, विक्रांत केशरवानी 9770344000, रूपेश शुक्ला 7869982423, भूमिका रॉयल6267051985, प्रीति दुबे, अनन्या दुबे 9479079498, प्रशंसा तिवारी 8458930077 से संपर्क किया जा सकता है । पथसंचलन
कार्यक्रम विश्व हिन्दू परिषद, दुर्गावाहिनी जिला – बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा आयोजित होगा।