बलौदाबाजार हिंसा : विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड दो दिन बढ़ी, 5 अक्टूबर को चालान पेश करेगी पुलिस
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में पिछले डेढ़ महीने से जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड एक बार फिर दो दिन आगे बढ़ा दी गई है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान पुलिस ने चालान पेश नहीं किया और अभियोग पत्र पेश करने के लिए समय मांगा है। जिस पर कोर्ट ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 5 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी थी। चालान पेश करने में हो रही देरी पर देवेन्द्र यादव ने फिर आरोप लगाया है कि, जानबूझकर चालान पेश करने में देर की जा रही है। जिससे उनके खिलाफ आरोप गढ़े जा सके।