छात्रों के चक्काजाम- विरोध प्रदर्शन पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता: CJ बोले- छात्रों को सड़क पर उतरने कैसे दी अनुमति, नाराज HC ने चीफ सेक्रेट्री से मांगा शपथपत्र
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रयास विद्यालय के छात्रों के सड़क पर उतरकर प्रदर्शन और चक्काजाम करने पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इसे जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की है। साथ ही जिम्मेदारों से सवाल किया है कि बच्चों को इस तरह से सड़क पर उतरने की अनुमति कैसे दे दी जाती है। डिवीजन बेंच ने चीफ सेक्रेट्री को इसकी जांच कराने के साथ ही शपथ पत्र प्रस्तुत करने कहा है। ताकि, भविष्य में हाईकोर्ट में ऐसा मामला न आए। केस की अगली सुनवाई सात अक्टूबर को होगी।
चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच को महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत और उप महाधिवक्ता शशांक ठाकुर ने बताया कि मामले को संबंधित अधिकारी ने जानकारी ली और छात्रों की समस्या का समाधान किया जा रहा है।
About The Author
