शतप्रतिशत दिव्यांग परिवार को सहयोग हेतु हरिहर ऑक्सिजोन ने हाथ बढ़ाए

2

भुवन वर्मा बिलासपुर 02 अक्टूबर 2024

बिलासपुर। हरिहर ऑक्सिजोन विगत वर्षों की भांति निपानिया सीपत के 5 सदस्यों के शत-प्रतिशत दृष्टिबाधित सहित 8 लोगो के परिवार की सहायता इस वर्ष भी किया गया । जहाँ अन्नदान (किराना राशन) कपड़े एवं आर्थिक सहायता किया गया । उन्हें शासन से सहायता के रूप में केवल पीडीएफ से चावल मिलता है । हरीहर परिवार के सदस्य 30 सितंबर 2024 रविवार को उनके गृह ग्राम निपानिया सीपत जाकर उस परिवार को 18 बैग्स में निपानिया सीपत के 8 सदस्य में से 5 शत प्रतिशत दृष्टि बाधित दिव्यांग परिवार के यहां हरिहर ऑक्सीजोन परिवार द्वारा सहायतार्थ में राशन कपड़ा ,किचन मशाल ,फल फ्रूट साथ मे नगद राशि भी दिया गया।

आज की दिव्यांग परिवार सहायतार्थ में डॉक्टर एल सी मढ़रिया, श्रीमती पूनम राजीव अग्रवाल, श्रीमती सन्तोषी भुवन वर्मा, श्रीमती किरण तारा साहू, श्रीमती मोना गणेश बोड़खे, श्रीमती सीमा पंकज कुंभज, श्रीमती आरती अजय रजक,श्रीमती गंगा प्रमोद साहू, श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती ममता गुप्ता, श्रीमती कल्पना गुप्ता, रूपेश मिश्रा, डॉ नवनीत कौशिक, योगेश गुप्ता सहित सदस्य हरीहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान समिति का विशेष सहयोग रहा है।

About The Author

2 thoughts on “शतप्रतिशत दिव्यांग परिवार को सहयोग हेतु हरिहर ऑक्सिजोन ने हाथ बढ़ाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed