मंगलवार 1 अक्टूबर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

0

मेष– मतभेद दूर होने से रिश्ते मजबूत होंगे. आकस्मिक धन लाभ होगा. कार्यो की अधिकता रहेगी. विशिष्टजनों से संपर्क लाभदायक रहेगा.

वृषभ- इच्छित सफलता के लिये कार्य योजना में बदलाव संभव. आत्म विश्वास एवं मनोबल बना रहेगा. पारिवारिक यात्रा सुखद एवं आनन्ददायक रहेगी.

मिथुन-आलस्य उदासीनता और कामकाज के प्रति अरूचि रहेगी. दैनिक कार्य में बाधा उत्पन्न होगी. प्रियजनों से विवाद हो सकता है, वैवाहिक चर्चा होगी.

कर्क- मदद मिलने से कामकाज की राह आसान होगी. व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलेगी. मांगलिक कार्यो में खर्च होगा. प्रवास आदि का योग है.

सिंह– व्यापारिक कार्यो में लगन, उत्साह बना रहेगा. प्रयास सफल होगा. मन में प्रसन्नता रहेगी. मनोनुकूल कार्य बनेगा. परिश्रम सार्थक होगा.

कन्या– मानसिक अस्थिता रहेगी. लेखन अध्ययन कार्य में बाधा उत्पन्न होगी. निजी पुरूषार्थ बना रहेगा. अनावश्यक विवाद को टालना हितकर रहेगा.

तुला- भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति होगी. संपत्ति विवाद में सफलतापूर्वक कार्य बनेगा. राजकीय कार्यो में यश एवं कीर्ति प्राप्त होगी.

वृश्चिक- रूके कार्य बनने का योग है. आत्म विश्वास और मनोबल बना रहेगा. बना  काम बिगड़ सकता है.  आर्थिक योजनाओं की रूपरेखा बनेगी.

धनु- पारिवारिक वातावरण अनुकूल रहेगा. सुख सम्मान एवं यश कीर्ति की प्राप्ति होगी. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के आसार हैं.

मकर- मानसिक सुख एवं प्रसन्नता रहेगी. मनोरंजन, भ्रमण, आमोद प्रमोद, के अवसर आयेंगे. लाभदायक अवसरों की प्राप्ति होगी. धार्मिक कार्यो में खर्च होगा.

कुम्भ- जमिनजायजाद संबंधी कामकाज बनेगा. व्यवसायिक समस्याओं का निदान होगा. मन की बात मित्रों से कह दें, इससे तनाव कम होगा.

मीन- श्रम प्रयास से अभीष्ट कार्यो की पूर्ति होगी. शुभ संदेश मिलेगा. लाभदायक महत्वपूर्ण कार्य बनेगा. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. साहस रहेगा.

व्यापार-भविष्य:-

आश्विन कृष्ण चर्तुदशी को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, तांबा, धानु, नीलम, मोती, पुखराज, उड़द, घी, अलसी, तिल, गुड़, खांड़, कपास के भाव में वृद्धि होगी. वायदा विचार आज 11 बजकर 1 मिनिट से 18 मिनिट से 25 मिनिट के रूख पर व्यापार लाभकारी रहेगा. भाग्यांक 5736 है.

पंचांग:-
रा.मि. 09 संवत् 2081 आश्विन कृष्ण चर्तुदशी भौमवासरे रात 9/3, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्रे दिन 10/13, शुक्ल योगे रात 3/53, विष्टि करणे सू.उ. 6/6 सू.अ. 5/54, चन्द्रचार सिंह शाम 4/50 से कन्या, पर्व- चर्तुदशी श्राद्ध, शु.रा. 5,7,8,11,12,3 अ.रा. 6,9,10,1,2,4 शुभांक- 7,9,3.

आज जन्म लिये बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान चंचल और मिलनसार होगा. क्रोधी  निडर और निर्णय के मामले में निपुण होगा. प्रत्येक कार्य अपने तरीके से पूर्ण करने वाला निष्ठा एवं लगन से कार्य करेगा. माता पिता का आदर करने वाला होगा. देश विदेश की यात्रा करेगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में पारिवारिक विवाद तथा मतभेदों में वृद्धि होगी. भावुकता व जल्दबाजी में लिये गये निर्णय हितकर रहेगा. स्वास्थ्य गड़गड़ रहेगा. वर्ष केमध्य में शुभ सूचना प्राप्त होगी. अध्ययन में रूचि एवं सहयोग बना रहेगा. वर्ष के अन्त में मांगलिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को आर्थिक स्थिति का सामना करना पडे़गा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य में सावधानी रखें. कर्क राशि के व्यक्तियों को मतभेद रहेंगे. सिंह राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ होगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को अध्ययन में रूचि रहेगी. प्रियजनों का सहयोगप्राप्त होगा. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को भावुकता व जल्दबाजी में निर्णय लेना हानिकारक रहेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियोंको मांगलिक कार्य में संलग्नता रहेगी.

व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस :-

मंगल ता. 01 भद्रा सूर्योदय से 7 बजकर 57 मिनिट प्रातः तक, रक्तदान दिवस, विश्व वृद्ध दिवस, प्राणनाथ प्रगटन महोत्सव

माह अक्टूबर 2024 की ग्रहस्थति, विशेष योग, पर्व और मुहूर्त:-
माह अक्टूबर 2024 का प्रारम्भ आश्विन कृष्ण चर्तुदशी मंगलवार संवत् 2081 को होगा, बुधवार दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को आश्विन कृष्ण अमावस्या को आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की समाप्ति होगी. आमांत परंपरा वाले क्षेत्रों जैसे- गुजरात महाराष्ट्र तथा दक्षिणी भारत में इसे भाद्रपद मास का कृष्ण पक्ष माना जावेगा. गुरूवार 03 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाला आश्विन मास का शुक्ल पक्ष होगा, जिसकी समाप्ति आश्विन शुक्ल पूर्णिमा गुरूवार दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को होगी. शुक्रवार 18 अक्टूबर 2024 को आरम्भ होने वाला कार्तिक मास का कृष्ण पक्ष होगा, जिसकी समाप्ति कार्तिक कृष्ण अमावस्या शुक्रवार दिनांक 01 नवम्बर 2024 को होगी. अक्टूबर मास की समाप्ति कार्तिक कृष्ण चर्तुदशी गुरूवार दिनांक 31 अक्टूबर को होगीं.

अयन गोल और ऋतु:-
इस मास सूर्य दक्षिणायन की यात्रा पर उत्तर गोल में रहेगा और शरद ऋतु रहेगी.

दिनमान:-
मास के आरंभ में सूर्योदय 6 बजकर 6 मिनिट पर और सूर्यास्त 5 बजकर 54 मिनिट पर होगा, दिन की अवधि 11 घंटे 48 मिनिट और रात की अवधि 12 घंटे 12 मिनिट होगी. ता0 31 अक्टूबर को सूर्योदय 6 बजकर 27 मिनिट पर और सूर्यास्त 5 बजकर 33 मिनिट पर होगा. दिन का मान 11 घंटे 6 मिनिट है, और रा़ित्र का मान 12 घंटे 54 मिनिट होगा. इस महिने दिन की अवधि 42 मिनिट कम होगी. वहीं रातें 42 मिनिट अधिक होंगी. अर्थात दिन छोटे और रातेें बडी होंगी.

ग्रहस्थिति:-
इस माह सूर्य कन्या राशि में, ता. 17 को 10/8 रात से तुला राशि में, मंगल मिथुन राशि में, ता. 20 को 10/44 दिन से कर्क राशि में, बुध कन्या राशि में ता. 10 को 10/53 दिन से तुला राशि में, ता. 29 को 9/36 रात से वृश्चिक राशि में, गुरू वृषभ राशि में ता. 9 को 8/50 रात्रि से वक्री, शुक्र तुला राशि में, ता. 13 को 4/2 रातअंत से वृश्चिक राशि में, वक्री शनि कुम्भ राशि में, राहु मीन राशि में, और केतु कन्या राशि में पूरे माह भ्रमण करेगा.

सूर्य नक्षत्र भ्रमण:-
मासारंभ में सूर्य हस्त नक्षत्र में, ता. 10 को 4.57 रातअंत से चित्रा नक्षत्र में संज्ञा- स्त्री-पुरूष, सूर्य-चन्द्र, वाहन-महिष = वर्षा श्रेष्ठ, ता. 24 को 2.39 दिन से स्वाती नक्षत्र में संज्ञा- स्त्री-स्त्री, सूर्य-चन्द्र, वाहन-जम्बूक = अल्प वृष्टि.

सूर्य तुला संक्रांति:-
सूर्य तुला राशि में तारीख 17 को 10 बजकर 08 मिनिट रात से प्रवेश करता है.

गुरू शुक्र तारा:-
गुरू उदय पूर्व, शुक्र उदय पश्चिम.

पुष्य नक्षत्र:-
ता. 24 को 11/17 दिन से ता. 25 को 12/1 दिन तक पुष्य नक्षत्र रहेगा.

पंचक:-
ता. 13 को 12.4 दिन से ता. 17 को 5.21 शाम तक पंचक रहेगें.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed