CGPSC मुख्य परीक्षा के परीणाम जारी : 703 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए हुआ चयन, देखें लिस्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC मुख्य परीक्षा के परीणाम जारी कर दिए गए हैं। जहां मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 703 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है। CGPSC 2023 की मुख्य परीक्षा में कुल 3597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2023 के साक्षात्कार के जल्द ही डेट जारी की जायेगी। विभिन्न 17 सेवाओं हेतु कुल 242 पद पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। जहां 24, 25, 26 एवं 27 जून 2024 को परीक्षा आयोजित की गई थी।
https://psc.cg.gov.in/pdf/result/WER_SSME_2023_29092024.PDF
About The Author



Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.