भुवन वर्मा, बिलासपुर 17 जून 2020

कीमतों में लगातार 11वें दिन बड़ी बढ़ोतरी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर पहुँच गये तथा पेट्रोल 19 महीने बाद 77 रुपये प्रति लीटर से महँगा बिका।देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में डीजल की कीमत आज 60 पैसे बढ़कर 75.79 रुपये प्रति लीटर हो गई जो अब तक का उच्चतम स्तर है।

इससे पहले दिल्ली में इसका अधिकतम खुदरा मूल्य 17 अक्टूबर 2018 को 75.69 रुपये प्रति लीटर रहा था।पेट्रोल की कीमत 55 पैसे बढ़कर 77.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई जो 15 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 07 जून से रोजाना बढ़ रहे हैं। इन 11 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 6.02 रुपये यानी 8.45 प्रतिशत और डीजल 6.40 रुपये यानी 9.22 प्रतिशत महँगा हो चुका है।

पेट्रोल की कीमत कोलकाता और मुंबई में आज 53-53 पैसे बढ़कर क्रमश: 79.08 रुपये और 84.15 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई। चेन्नई में यह 49 पैसे बढ़कर 80.86 रुपये प्रति लीटर रही।डीजल कोलकाता में 54 पैसे महँगा होकर 71.38 रुपये, मुंबई में 57 पैसे महँगा होकर 74.32 रुपये और चेन्नई में 52 पैसे की वृद्धि के साथ 73.69 रुपये प्रति लीटर बिका।देश के चार प्रमुख

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार –

महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल
दिल्ली————77.28( 0.55)——-75.79( 0.60)
कोलकाता———79.08( 0.53)——-71.38( 0.54)
मुंबई————-84.15( 0.53)——-74.32( 0.57)
चेन्नई————80.86( 0.49)——-73.69( 0.52)

4 Comments

  1. ปั้มไลค์

    June 17, 2020 at 3:34 pm

    Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.

    Reply

  2. Thanks so much for the blog post.

    Reply

  3. เบอร์มงคล

    June 17, 2020 at 3:38 pm

    Hi there, after reading this amazing paragraph i am as well delighted to share my knowledge here with friends.

    Reply

  4. SMS

    June 17, 2020 at 3:39 pm

    I love looking through a post that can make people think. Also, many thanks for permitting me to comment!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *