कलेक्टर अवनीश शरण श्री राम रसोई पहुंच जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण में हुए शामिल

1

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 सितंबर 2024

बिलासपुर। हरिहर ऑक्सीजोन एवं श्री राम रसोई के संयुक्त आयोजन में आज 28 सितंबर को *श्री अवनीश शरण जी कलेक्टर* बिलासपुर जन्मदिन के परिपेक्ष में जरूरतमंद को भोजन वितरण में अपनी सहभागिता दर्ज किये। यहाँ प्रतिदिन *श्रीराम रसोई ,आर्य समाज भवन के सामने गोडपारा* में दोपहर 1:00 बजे भोजन वितरण की समय जरूरतमंद लोगों को स्वादिष्ट भोजन कराया जाता है इसी कड़ी में आज हरिहर ऑक्सीजोन एवं श्री राम रसोई के सदस्यों के उपस्थिति में आयोजन किया गया । अवनीश शरण ने अपने हाथों से जगतमंदों को भोजन वितरण में सहभागिता दर्ज किये। उन्होंने कहा कि यह बड़ा ही पुनीत और नेक कार्य है आप लोगों की निरंतर सेवा भाव के लिए मैं आप सबको बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं । लोगों से अपील करता हु आमजन भी इसमें जुड़े और जरूरतमंद को भोजन की व्यवस्था में अपनी सहभागिता दें।

b6e74c33-98df-41e4-912e-9929911cc3f0

 

इस अवसर पर अवनीश शरण जी द्वारा राम रसोई की नियमित भोजन सेवा में योगदान देने वाले योद्धाओं को विशेष उपहार देकर सम्मानित किये। विदित होगी प्रतिदिन मात्र ₹10 में यह व्यवस्था कोरोना कल से नियमित जारी है । जिसके अंतर्गत गरम ताजा चावल, दाल ,सब्जी ,अचार के साथ भोजन व्यवस्था दी जाती है। विशेष सहयोग के अवसर पर खीर पुड़ी भी दिया जाता है । विदिर हो कि श्री राम रसोई की दो शाखा है, एक पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के सामने और दूसरी आर्य समाज भवन के सामने गोड़पारा से संचालित होती है । आयोजन समिति द्वारा विनम्र अनुरोध किया जाता है कि आमजन लोग अपने जन्मदिन, शादी वर्ष गांठ एवं अपने परिजनों के पुण्यतिथि व अन्य अवसर पर विशेष सहयोग सेवा प्रदान कर सकते हैं । अभी विशेष सेवा अभियान में पितृपक्ष में लोग अपने पूर्वजों के नाम से भोजन व्यवस्था में सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।

उक्त अवसर पर आज श्रीमती पूनम राजीव अग्रवाल , श्रीमती संतोषी भुवन वर्मा, सुकांत साहू, रितेश पांडे, बबीता ताम्रकार ,पंकज श्रीवास्तव, आशीर्वाद चतुर्वेदी ,जगमीत टुटेजा ,श्रीमती किरण तारा साहू, संध्या शिव सारथी, आरती अजय रजक, सिद्धार्थ गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल,गंगा प्रमोद साहू, श्रीराम यादव,श्रीमती सीमा पंकज कुंभज, ममता गुप्ता, प्रतिज्ञा सिंह, मोना गणेश बोडखे , एसपी रजक ,योगेश गुप्ता सहित श्री राम रसोई एवं हरीहर ऑक्सिजोन परिवार के सदस्य गण उपस्थित थे।

About The Author

1 thought on “कलेक्टर अवनीश शरण श्री राम रसोई पहुंच जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण में हुए शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed