छत्तीसगढ़ में कैंसिल 16 ट्रेनें अब निर्धारित समय पर चलेगी: बीरसिंहपुर में एक ट्रिप किया गया रिस्टोर; बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा AC-कोच की सुविधा

0

बिलासपुर/ बिलासपुर रेलवे जोन के बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमोडलिंग कार्य के तहत कैंसिल की गई 16 ट्रेनों के एक ट्रिप को रिस्टोर किया गया है। यानी ये सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी। वहीं बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस में एक एसी-2 और एक एसी-3 कोच की अतिरिक्त सुविधा दी जा रही है।

ये ट्रेनें रिस्टोर की गईं, सही समय पर चलेंगी-

  • 1) पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  • 2) पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को अपने तय समय पर चलेगी।
  • 3) पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  • 4) पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय अनुसार चलेगी।
  • 5)पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर 11 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  • 6)पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय पर चलेगी।
  • 7) पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 11 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  • 8)पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय पर चलेगी।
  • 9)पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी ।
  • 10 पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  • 11)पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  • 12)पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  • 13)पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  • 14)पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय अनुसार चलेगी।
  • 15)पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 11 अक्टूबर को अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
  • 16) पूर्व में रद्द की गई गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय अनुसार चलेगी।

बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस में 6 से 27 अक्टूबर तक दो अतिरिक्त कोच की सुविधा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-2 कोच और एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

यह सुविधा गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस में 6 से 27 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में 9 से 30 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रियों को अतिरिक्त कंफर्म बर्थ मिल सकेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed