डांडिया को भारतीय संस्कृति के अनुसार आयोजित करने की मांग एवं गैर हिन्दू के प्रवेश पर प्रतिबंधित कलेक्टर एसपी से मांग-सर्व हिन्दू समाज द्वारा
भुवन वर्मा बिलासपुर 28 सितंबर 2024
बिलासपुर। सर्व हिन्दू समाज बिलासपुर ने आज लिखित ज्ञापन देते हुए कलेक्टर व पुलीस अधीक्षक से आगामी नवरात्र पर्व में गरबा / डांडिया को भारतीय संस्कृति के अनुसार आयोजित करने एवं गैर हिन्दू के प्रवेश को प्रतिबंधित करने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया।नवरात्रि पर्व में गरबा / डांडिया सनातन हिन्दू समाज द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता हैं।
जिसमें प्रशासन द्वारा निम्न बिन्दूओ पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिया जाने की मांग की गई:-
1. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अगर डीजे पर प्रतिबंध हैं तो समस्त गरबा, डाडिया, शादी विवाह, राजनितिक कार्यक्रमो में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगें। प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र को निर्देशित मानक क्षमता के अनुसार बजाया जाए।
2. किसी भी डाडिया, गरबा, में गैर हिन्दू का प्रवेश वर्जित हो एवं कार्यक्रमो के आयोजन कर्ता में भी गैर हिन्दू पर रोक लगे।
3. गरबा डांडिया नवरात्रि के पावन पर्व पर देवी माँ को प्रसन्न करने हेतु किया जाने वाला पारंपरिक नृत्य हैं। इसमें किसी भी प्रकार के अश्लील फिल्मी गानो के बजाने पर तत्काल रोक लगे।
4. आयोजको को निर्देश दिया जाए की लोगो को परंपरागत वेशभूषा में ही प्रवेश देवे एवं सभी को तिलक लगाकर एवं आधार कार्ड की जॉच करके ही शामिल किया जाए।
5. सभी दुर्गा पंडाल समितियो को निर्देश दिया जाये कि मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में फिल्मी गाने बिल्कुल न बजाये ।
उपरोक्त बिन्दुओ पर रोक लगाने हेतु आपके माध्यम से बैठक कर तत्काल सूचना प्रसारित की जाए। यह सभी कार्यक्रम हमारी आस्था से जुड़ा हैं।अतः इस पर तत्काल अमल किया जावें। अगर इस आवेदन के पश्चात कही पर भी उपरोक्त नियमों का पालन अगर नही किया जाता हैं ।तो आयोजन कर्ता पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के अपराध में एफ.आई.आर. दर्ज करायी जायेगी।
उक्त आशय की ज्ञापन आज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सर्व हिन्दू समाज बिलासपुर की कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया उक्त अवसर पर सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीकरण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।