छत्तीसगढ़ पीठ परिषद , आदित्य वाहिनी – आनन्द वाहिनी की प्रांतीय बैठक सम्पन्न
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 जून 2020
रायपुर — पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ एवं राष्ट्र रक्षा हेतु संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी — आनन्द वाहिनी छत्तीसगढ़ की प्रांतीय बैठक गुगल मीट ऐप की सहायता से आनलाईन आयोजित की गयी। बैठक के प्रारंभ में बाल आदित्य वाहिनी के हर्ष मिश्रा ने स्वस्ति वाचन किया ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आचार्य झम्मन शास्त्री , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष पीठ परिषद ने बताया कि भगवत्पाद पुरी शंकराचार्य जी के प्राकट्य महोत्सव आयोजन की पावन शुरुआत 08 वर्ष पूर्व राजधानी रायपुर से प्रारंभ हुई थी , जो कि लगातार छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगरों बिलासपुर , भिलाई — दुर्ग , महासमुंद , धमतरी में आयोजित की गई , इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी रायगढ़ में भव्यतम आयोजन की तैयारी की जा रही थी , परन्तु वर्तमान कोरोनावायरस महामारी के कारण इसका आयोजन गोवर्धन मठ पुरी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा किया जा रहा है , जिसका फेसबुक के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। शास्त्री जी ने सभी इकाइयों को आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी शुक्रवार दिनांक 19 जून 2020 को अपने अपने स्थान पर ही प्राकट्य महोत्सव जो कि राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में आयोजित है , शिवपूजन , रूद्राभिषेक , सुंदरकांड , हनुमान चालीसा पाठ आदि आराधना पूजन कार्य , वृक्षारोपण , दान आदि सेवा प्रकल्प आयोजित करने तथा इस संकटकाल में पूज्यपाद गुरूदेव भगवानश्री के द्वारा प्राप्त संदेश के अनुसार संकट निवारण हेतु आराधना तथा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने को कहा।
उन्होंने जिला स्तर पर संगठन सक्रियता के पुनरीक्षण का आह्वान किया जिससे कि गुरू पूर्णिमा के पश्चात आवश्यकतानुसार पुनर्गठन किया जा सके। राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के राष्ट्रीय संयोजक एवं श्रीसुदर्शन संस्थानम के प्रभारी राजेश तिवारी जी ने आश्रम निर्माण योजना की जानकारी देते हुए सहयोग देने वालों की चर्चा की तथा इससे सब लोगों को प्रेरणा लेकर इस आश्रम निर्माण के कार्य को छत्तीसगढ़ में सभी धर्मावलंबी के बीच आस्थापूर्वक पहुंचाने को कहा ।
आनन्द वाहिनी की राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सीमा तिवारी जी ने पूरे राष्ट्र में आनन्द वाहिनी संगठन की सक्रियता की जानकारी दी तथा गोवर्धन मठ द्वारा संचालित आनलाईन वैदिक गणित शिक्षा से जुड़ने हेतु प्रेरित किया । आदित्य वाहिनी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रचूड़ त्रिपाठी ने आगामी दिनों में प्रत्येक जिले में इसी प्रकार संगठन की बैठक आयोजित करने की योजना की जानकारी दी , छत्तीसगढ़ कार्यक्रम प्रभारी संदीप पांडे ने बताया कि इस वर्ष रायगढ़ में भव्य प्राकट्य महोत्सव की तैयारी की जा रही थी , इसी रुपरेखा में आगामी दिनों में रायगढ़ में पूज्यपाद पुरी शंकराचार्य जी के भव्यतम आयोजन का संकल्प दुहराया। बैठक में उपस्थित सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार प्रकट किए।
उपरोक्त बैठक में रायपुर से नरेन्द्र शुक्ला , किरण शुक्ला , शिव प्रकाश मिश्रा , वीणा मिश्रा , उत्तम शर्मा , सुनीता शर्मा , कुलदीप शर्मा , डी के साहू , शैलेष शर्मा , भाटापारा से वीरेंद्र शर्मा , रेखा शर्मा , उषा मिश्रा , महासमुंद से प्रमोद तिवारी , सरिता तिवारी , सुशील शर्मा , मंजू शर्मा , संजय गिरी गोस्वामी ,अभनपुर से गोकृति तिवारी , धमतरी से दिलीप सोनी , राजेश शर्मा , बिलासपुर से रामानुज तिवारी , गीता तिवारी , चेतनधर दीवान , संध्या दीवान , प्रफुल्ल शर्मा , राजेन्द्र शर्मा कवर्धा से अवधेश नंदन श्रीवास्तव , संतोष सिंह ठाकुर ,मारूति शरण शर्मा , भोला तिवारी , डोंगरगढ़ से रुपेन्द्र दुबे, राजनांदगांव से अजय सिंह ठाकुर , भिलाई से रमेश शर्मा , कविता शर्मा ,हीरेन्द्र साहू, कान्हा दुबे , सिमगा से सज्जन शर्मा , अंबिकापुर से अरविंद मिश्रा , सुजीत चतुर्वेदी , रायगढ़ से दिनेश षड़ंगी , मनीष अग्रवाल ,नेत्रानंद मिश्रा , सारंगढ़ से मंजू केशरवानी , कोरबा से दुश्यंत शर्मा , भूपेन्द्र शर्मा , अरूण शर्मा , सत्यम शुक्ला , जांजगीर चांपा से राजेश मिश्रा , मीरा मिश्रा , बंशी धर दीवान , संगीता दीवान , पद्मेश शर्मा उपस्थित रहे।
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
You know the price of levitra interaction from trusted pharmacies at the lowest prices ever
A person with a suspected brain injury should call 911, go to the emergency room or contact a physician immediately.
Boost your adrenaline with non-stop action – click to play Lucky cola