क्लास में रोने पर बच्ची को प्रिंसिपल ने पीटा, VIDEO:बिलासपुर में बड़ी बहन के सामने मारे थप्पड़; प्राचार्य और BEO हटाए गए

0

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 5 साल की बच्ची की पिटाई के बाद प्रिंसिपल चितरंजन कुमार राठौर और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) को पद से हटा दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने प्रिंसिपल को सस्पेंड करने की सिफारिश भी की है।

बताया जा रहा है कि बड़ी बहन के सामने ही प्रिंसिपल राठौर ने बच्ची को फटकार लगाते हुए थप्पड़ मारा था। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। डांट और मार से बच्ची घबराई हुई है। इसके बाद बड़ी बहन और परिजनों ने मामले की कलेक्टर से शिकायत की थी।

बच्ची क्लास में रोई तो मारा थप्पड़

दरअसल, पिछले दिनों एक युवती अपनी छोटी बहन को लेकर पचपेड़ी स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आई थी। इस दौरान वह बच्ची को क्लास रूम में छोड़कर कुछ देर के लिए क्लास रूम से बाहर चली गई। तभी बच्ची रोने लगी। वापस आकर बड़ी बहन उसे शांत करा रही थी।

इस दौरान क्लास रूम में प्रिंसिपल चितरंजन कुमार राठौर पहुंच गए। उन्होंने बच्ची डांट-फटकार लगाते हुए गाल में तमाचा जड़ दिया। ये सब क्लास रूम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। बच्ची घबराती हुई क्लास से बाहर निकल गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *