रविवार 22 सितम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

0

मेष- बडे़ जोखिम के कार्यो से बचने का प्रयास करें. पारिवारिक मामलों में विवाद से बचें. प्रयास सफल होगा. आर्थिक योजना बनेगी. संयम रखें.

वृषभ– धन की प्राप्ति होगी. यश, कीर्ति एवं पारिवारिक सुख रहेगा. व्यर्थ के विवाद से बचें. प्रसन्नता बनी रहेगी. यात्रा का योग है.

मिथुन– अचानक धन लाभ का योग है. दूर की यात्रा हो सकती है. प्रियजनों से भेंटवार्ता होगी. पारिवारिक दायित्व पूर्ण पूर्ण होने से प्रसन्नता रहेगी.

कर्क- दूसरों के द्वारा आपका कार्य बनेगा. संतान आदि के संबंध में चिन्ता रहेगी. कोर्ट कचहरी आदि के कार्यो में सावधानी रखकर कार्य करें.

सिंह– मांगलिक कार्यो का योग है. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वाहनादि का सुख मिलेगा. दूर गये मित्र के संबंध में शुभ समाचार प्राप्त होगा.

कन्या– अनचाही यात्रा संभाव्य है. शिाक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नियोजित कार्यो में सावधानी रखकर कार्य करना हितकर रहेगा. संयम रखें.

तुला- उत्साहवर्धक समाचार मिलने का योग है. अधिकारियों का सहयोग रहेगा. पारिवारिक जीवन आनन्ददायक रहेगा. मांगलिक कार्य बनने का योग है.

वृश्चिक- यात्रा सुखद रहेगी. बडे़ खर्चो से बचने का प्रयास करें. असावधानी से नुकसान हो सकता है. वाणी पर संयम रखकर कार्य करना हितकर रहेगा.

धनु- पड़ोसी से विवाद हो सकता है. भौतिक सुख साधनों में वृद्धि होगी. ईश्वर के प्रति आस्था रहेगी. धन लाभ का योग है. मित्र मिलन का योग है.

मकर- भावुकता में लिया गया निर्णय कष्टकारी होगा. रचनात्मक कार्यो की प्रगति होगी. किसी व्यक्ति से आपका विवाद होगा, संयम रखें.

कुम्भ- व्यापार व्यवसाय में व्यस्तता रहेगी. किसी अनजान भय और चिन्ता से मन व्यथित रहेगा. किसी अधिकारी से सहयोग प्राप्त हो सकता है.

मीन- यात्रा प्रवास में सावधानी रखें. यश प्राप्त होने को योग है. निजी पुरूषार्थ की प्राप्ति होगी. मान सम्मान प्राप्त होगा.

व्यापार-भविष्य:-
आश्विन कृष्ण पंचमीं को भरणी/कृतिका नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, पीतल आदि धातुओं में तेजी होगी. रूई, कपास, सूत, गुड़, खांड़, घी, चांवल, बाजरा तिल, सरसों के भाव में वृद्धि होगी. नारियल, जीरा, के भाव में समता रहेगी. भाग्यांक 1557 है.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान, कार्यकुशल महत्वाकांक्षी होगा. संगीत के क्षेत्र में अच्छी उन्नति करेगा. साहसी और शूरवीर होगा. दिखने में भोलाभाला होगा. सामाजिक और मनोरंजक कार्यो में रूचि रहेगी. माता पिता को सुखी रखेगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में लेनदेन में विवाद होगा. सामाजिक विवाद की स्थिति का सामना करना पडेगा. आजीविका के क्षेत्र में आंशिक सफलता प्राप्त होगी. वर्ष के मध्य में प्रभाव में वृद्धि होगी. मित्र से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. वर्ष के अन्त में लाभांवित होने का योग है. पेट संबंधी विकार रह सकता है. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को प्रभाव में वृद्धि होगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों का पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. लाभांवित होने का योग है. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को सामाजिक विवाद का सामना करना होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को मित्र से आर्थिक सहयोग कम मिलेगा, परेशानी होगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को स्वतंत्र कार्यो से लाभ प्राप्त कर सकते है. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को संयम से काम लेना हितकर रहेगा. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को परिश्रम की अधिकता रहेगी.

पंचांग:-
रा.मि. 31 संवत् 2081 आश्विन कृष्ण पंचमीं रविवासरे रात 9/7, भरणी नक्षत्रे प्रातः 6/22 तदुपरि कृतिका नक्षत्रे रातअंत 5/8, हर्षण योगे दिन 2/50, कौलव करणे सू.उ. 5/59 सू.अ. 6/1, चन्द्रचार मेष दिन 12/4 से वृषभ, पर्व- पंचमीं श्राद्ध, शु.रा. 2,4,5,8,9,12 अ.रा. 3,6,7,10,11,1 शुभांक- 4,6,0.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed