कलेक्टर-SP कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन, CM की क्लास शुरू: कानून व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल की हो रही समीक्षा; कल कलेक्टर्स को लगाई थी फटकार
रायपुर/ रायपुर में चल रही कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का आज (शुक्रवार को) दूसरा दिन है। इसमें मुख्य सचिव, DGP सहित प्रदेश भर से IG, संभाग आयुक्त और पुलिस अधीक्षक शामिल होने पहुंचे हैं। CM जिले की कानून व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल की समीक्षा करेंगे। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन जिलों के कलेक्टर के साथ हुई मीटिंग में CM विष्णुदेव साय ने अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने अफसरों को भाषा पर संयम रखने को कहा। खासकर CM के निशाने पर सारंगढ़, खैरागढ़, बस्तर और रायगढ़ के कलेक्टर रहे। उन्होंने जनता के काम ढंग से नहीं होने पर नाराजगी जताई।
About The Author



Urgent cleaning specialists, rescued our reputation completely. You’re our cleaning emergency contact. Rapid response appreciation.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC