#WSPD विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कार्यशाला : थीम -आत्महत्या पर कथा बदलना है
भुवन वर्मा बिलासपुर 11 सितंबर 2024
बिलासपुर। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide prevention Day) के अवसर पर 10 सितंबर को एक कार्यशाला का आयोजन सक्षम छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा आन लाइन गुगल मीट के माध्यम से किया गया। इस वर्ष, 2024, विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की थीम “आत्महत्या पर कथा बदलना” है, जो कि “बातचीत शुरू करें” कार्रवाई के आह्वान के साथ एक त्रैवार्षिक थीम (2024-2026) की निरंतरता है। चेतना प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में श्री प्रशांत पांडेय साइकैट्रिस्ट राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी, बिलासपुर तथा डॉक्टर अनुराधा वत्स क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट रांची झारखंड रहें,, कार्यशाला में दोनों विशेषज्ञों ने वर्तमान में बढ़ रहे आत्महत्या की रोकथाम के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आने का आव्हान किया, अगले माह बिलासपुर में इस विषय पर एक कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
चेतना प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन प्रांत सह सचिव श्रीमती अंजलि चावड़ा ने किया,, अन्य कार्यकर्ताओं में सक्षम के प्रांत सचिव अनूप कुमार पांडे ,राजेश पांडे , पूनम पांडे ,श्रीमती आरती अनंत, श्रीमती अलका चौहान रायपुर से अविनाश चटर्जी, सतीश राजवाड़े, बलौदाबाजार-भाटापारा से डॉक्टर राजेश अवस्थी,चांपा से डॉक्टर संतोष सोनी, गणेश सराफ, कवर्धा से डॉक्टर दिलीप तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे, आभार प्रदर्शन श्रीमती आरती दांडेकर ने किया।