जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी:इसमें 19 कैंडिडेट्स के नाम; आरएसपुरा साउथ से रमन भल्ला मैदान में

0

नई दिल्ली/ कांग्रेस ने सोमवार (9 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण से प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला, बसोहली से चौधरी लाल सिंह और बिश्नाह (एससी) से पूर्व NSUI चीफ नीरज कुंदन को टिकट दिया है।

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक कुल 34 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने सीट शेयरिंग भी फाइनल हो चुकी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं।

पहली 2 लिस्ट में घोषित किए थे 15 नाम कांग्रेस ने पिछले हफ्ते 6 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। रियासी से मुमताज खान को टिकट दिया है। राजौरी से इफ्तार अहमद को मैदान में उतारा गया है। श्री माता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जामवाल को टिकट दिया गया है। सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कर्रा को टिकट दिया गया है। थन्नामंडी से शाविद अहमद खान, सूरनकोट से मोहम्मद शहनवाज चौधरी को टिकट दिया गया है।

इससे पहले, पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहला फेज 18 सितंबर, दूसरा फेज 25 सितंबर और तीसरा फेज 1 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।

आतंकी अफजल गुरु का भाई भी मैदान में संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु का भाई एजाज गुरु उन 30 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्होंने सोपोर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन भरा है। वह निर्दलीय चुनाव लड़ेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *