केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर टीम धरम ने शुरू की व्यक्तिगत जनसंपर्क अभियान

1
IMG-20200611-WA0006

भुवन वर्मा, बिलासपुर 11 जून 2020

बोदरी / बिलासपुर ।प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दुसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर व्यक्तिगत् सम्पर्क अभियान का शुभारंभ आज बिल्हा विधानसभा क्षेत्र बोदरी नगर पंचायत वार्ड7 चकरभाठा में भाजपा विधायक नेता प्रतिपक्ष छ ग व भाजपा प्रदेश पवक्ता भूपेंद्र सवन्नी ,पुर्व महापौर बिलासपुर किशोर रॉय, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक सहित भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने किया।

इस अवसर में मंडल अध्यक्ष पेगन वर्मा बोदरी सोमेश तिवारी मंड़ल अध्यक्ष बिल्हा बलराम देवांगन मंडल अध्यक्ष सिरगिट्टी तिफरा महामंत्री दिनेश पांडेय, बृजनंदन पात्रे, छोटे लाल शर्मा, डॉ रामकुमार कौशिक सीनू राव ,हरीशचन्द्र साहू सतीश, शर्मा, रजनीश पांडेय, नवनीत कौशिक, चंद्रभान बंजारे श्रीमती जय पांडेय, तामेश कौशिक चन्दनगिरी गोस्वामी पुष्पेंद्र नायक मोनुरजक अनिलसूर्या, दिनेश कौशिक अजय कश्यप हर्ष ताम्बकर केतन वर्मा पप्पू लहरे गौरीशंकर कश्यप मनीष कौशिक जंत्र राम निषाद देवब्रत साहू सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About The Author

1 thought on “केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर टीम धरम ने शुरू की व्यक्तिगत जनसंपर्क अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *