छत्तीसगढ़ में 4 IAS अफसरों का ट्रांसफर: 3 घंटे में फिर बदला आदेश, जेपी पाठक बिलासपुर से हटाकर उच्च शिक्षा आयुक्त बनाए गए
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में बुधवार को 4 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। जिनमें से 2 अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजेंद्र कुमार कटारा को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा मिशन संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सरकार ने बुधवार रात करीब 8 बजे ट्रांसफर आदेश जारी किया था। लेकिन रात 11 बजे उसमें एक महत्वपूर्ण संशोधन किया गया। पहले जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर संभाग का कमिश्नर बनाया था 3 घंटे बाद संशोधित आदेश जारी कर उन्हें उच्च शिक्षा विभाग का आयुक्त बनाया गया। उनकी जगह रायपुर कमिश्नर महादेव कांवरे को बिलासपुर संभाग आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
About The Author
