5 दोस्तों ने बनाई ‘गैलेक्स आई’ स्पेस कंपनी: इसमें बिलासपुर के डेनिल चीफ-टेक्नोलॉजी ऑफिसर; PM मोदी ने की बात; मस्क भी कर चुके हैं सिलेक्ट
बिलासपुर/ प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली स्टार्ट-अप कंपनी गैलेक्स आई के 5 संस्थापकों से बात की। खास बात ये है कि इनमें बिलासपुर के डेनिल चावड़ा भी शामिल हैं। वे चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं।
देश में 23 अगस्त को पहली बार मनाए गए अंतरिक्ष दिवस पर पीएम ने ‘मन की बात’ में सभी से बात की।
‘गैलेक्स आई’ स्पेस में आधुनिक किस्म की सैटेलाइट भेजकर बादलों के आर-पार और रात में भी देश के किसी भी कोने की तस्वीर पूरे डेटा के साथ उपलब्ध कराएगी।
इसे रक्षा और कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम के तौर पर देखा जा रहा है। इस कंपनी को स्पेस एक्स के संस्थापक एलन मस्क की कंपनी भी चयन कर चुकी है।
भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से डिग्री
PM मोदी को प्रेजेंटेशन देने वाले डेनिल चावड़ा ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनका बचपन बिलासपुर के भारतीय नगर में बीता है। उन्होंने सेंट फ्रांसीस स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से BE की डिग्री हासिल की।
मास्टर ऑफ साइंस एरो स्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई
इसी दौरान मद्रास IIT में सिलेक्ट हुए। यहां उन्होंने मास्टर ऑफ साइंस एरो स्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। पढ़ाई के बाद करीब दो साल तक प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के बाद आईआईटी मद्रास के दोस्तों के साथ करीब 3 साल पहले एक डीप-टेक स्पेस स्टार्ट-अप गैलेक्स आई स्पेस सॉल्यूशन की स्थापना की।
डेनिल के पिता एग्रो कंपनी में हैं जीएम
डेनिल के पिता भूपेश चावड़ा सिरगिट्टी के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित जय दुर्गा एग्रो कंपनी में जीएम के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मां शर्मिला चावड़ा गृहिणी हैं। डेनिल ने बताया कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने की उनकी शुरू से रुचि रही है।
यही वजह है कि साल 2020 में अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली स्टार्ट-अप कंपनी की नींव रखी।
5 दोस्तों ने मिलकर शुरू की कंपनी
डेनिल ने बताया कि उनकी कंपनी में 5 संस्थापक सदस्य हैं। इसमें सीईओ नागपुर के सुयश सिंह हैं। वहीं डेनिल चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं। उनके अलावा प्रनीत मेहता, रक्षित और किशन ठक्कर भी शामिल हैं।
स्पेस एक्स के संस्थापक एलन मस्क के प्रोजेक्ट के लिए चयन
स्पेस के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी स्पेस एक्स के संस्थापक एलन मस्क ने हाईपलूप प्रोजेक्ट लाया था। इसमें अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों ने हिस्सा लिया था।
इस प्रोजेक्ट में पूरे एशिया से गैलेक्सी आई का चयन किया गया था। इसके बाद उन्होंने अमेरिका में अपना डेमोंस्ट्रेशन दिया था।
About The Author
