सोमवार 26 अगस्त 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

2

मेष– विरोधियों से कडे़ मुकाबले की आशंका है, सत्संग का लाभ होगा. नवीन योजनाओं का विस्तार होगा. प्रगतिवर्धक समाचार मिलेंगे. आय से खर्च अधिक होगा.

वृषभ– छोटी मोटी जरूरतों पर धन व्यय होगा. मनोरंजक यात्रा का योग है. उत्तरदायित्यों की पूर्ति होगी. स्थान परिवर्तन का योग है.

मिथुन– व्यापार के क्षेत्र में नये अवसर प्राप्त होंगे. कामकाज में मन लगेगा. संतानपक्ष से सहयोग मिलेगा. प्रियजनों से भावनात्मक पीड़ा होगी.

कर्क– मेहनत करने से ही सफलता के आसार हैं. भाग्य आपका साथ देगा. पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी. मानसिक सुख संतोष रहेगा.

सिंह– स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ध्यान रखें. अस्वस्थ्यता एवं आलस्य का अनुभव होगा. योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें. सफलता अवश्य प्राप्त होगी.

कन्या- कानूनी मामले के कार्यो में सावधानी से निर्णय करें, शत्रु वर्ग पराजित होगा. प्रियजनों के कारण भावनात्मक कष्ट होगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

तुला– कार्यक्षेत्र में भाग्य साथ देगा. किसी आवश्यक कार्य हेतु यात्रा होगी. शिक्षा से संबंधित कामकाज बनेंगे. संतान के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी.

वृश्चिक– धार्मिक कार्य पूजा पाठ में मन लगेगा, सामाजिक कार्य या किसी उत्सव में भाग लेंगे, वाहन का प्रयोग करते समय सावधानी रखें. कोर्ट कचहरी आदि के मामले में निणर््ाय आपके पक्ष में रहेगा.

धनु– व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता के आसार हैं, पुधनु समस्या हल होने का योग है. पुरूषार्थ के कार्यो में अच्छी सफलता मिलेगी. मित्र मिलन होगा.

मकर– दोस्तों के माध्यम से पुराने विवादों का हल होगा. धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. आर्थिक समस्या का समाधान होगा. कुटुम्बियों का सुख रहेगा.

कुम्भ– अप्रत्याशित घटनायें होंगी. काम में मन नहीं लगेगा. दाम्पत्य जीवन में प्रसन्नता रहेगी. दिनचर्या अनुकूल रहेगी. चिन्ता दूर होगी. खानपान पर संयम रखें.

मीन– किसी भूले बिसरे साथी से मुलाकात होगी. कामकाज में शिथिलता रहेगी. अतिथि मेषमन हो सकता है. खर्च पर नियंत्रण रखें हितकर रहेगा. अतिथि मेषमन होगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में मित्रों और भाईयों के सहयोग से कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी, मान प्रतिष्ठा बढेगी, वाहन का सुख मिलेगा, राजनैतिक क्षेत्र में वृद्धि होगी, धन संकट का सामना करना पडेगा, शिक्षा में व्यवधान आयेगा, वर्ष के अन्त में व्यापार में प्रगति होगी, कार्यप्रणाली लेखन और साहस में सफलता मिलेगी, प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को वाहन का सुख मिलेगा, राजनैतिक कार्यो में असुविधाओं का सामना करना पडेगा, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को परिश्रम अधिक करना होगा, सिंह राशि के व्यक्तियों को लेखन अध्ययन के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी, मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को पराक्रम का सामना करना होगा, मकर ओर कंुभ राशि के व्यक्तियों का कार्य क्षेत्र में वृद्धि होगी, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को जायजाद संबंधी कार्यो में परेशानी होगी, मतभेदों में वृद्धि होगी.

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक स्वस्थ्य, सुन्दर, सुशाील, होगा. शिक्षा उत्तम रहेगी. नौकरी में अच्छी सफलता प्राप्त करेगा. इनकी विचारधारा स्वतंत्र रहेगी, माता पिता को सुखी रखेगा.

व्यापार-भविष्य:-
भाद्रपद कृष्ण सप्तमीं को कृतिका नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, पीतल, लोहा, शेयर खली, बिनौला, जीरा, धनियां, लालमिर्च, हल्दी, मैथी, के भाव में तेजी होगी. गुड़ खांड़ में नरमी रहेगी. भाग्यांक 3715 है.

पंचांग:-
रा.मि. 04 संवत् 2081 भाद्रपद कृष्ण सप्तमीं चन्द्रवासरे दिन 8/20, कृतिका नक्षत्रे रात 9/10, धु्रव योगे प्रातः 6/34 तदुपरि व्याघात योगे रात 4/1, वव करणे सू.उ. 5/40 सू.अ. 6/20, चन्द्रचार वृषभ, पर्व- श्रीकृष्ण जन्माष्टमीं व्रत (रोहिणी युक्त), शु.रा. 1,3,4,7,8,11 अ.रा. 2,5,6,9,10,12 शुभांक- 3,5,9.

About The Author

2 thoughts on “सोमवार 26 अगस्त 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

  1. Thank you I have just been searching for information approximately this topic for a while and yours is the best I have found out so far However what in regards to the bottom line Are you certain concerning the supply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed