चंपारण भी जाएंगे केंद्रीय गृहमंत्री शाह : शनिवार को पहुंचेंगे, हेलीकॉप्टर की हुई ट्रायल लैंडिंग, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

2

नवापारा। देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को चम्पारण आने वाले हैं। केंद्रीय गृहमंत्री माना एयरपोर्ट से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से नवागांव पहुचेंगे। नवागांव से सड़क मार्ग से श्री शाह चंपारण प्रभु वल्लभाचार्य के दर्शन और पूजा के लिए आ रहे हैं। लगभग 30 मिनट शाह चंपारण में बिताएंगे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सोनल शाह भी साथ होंगी।

गृहमंत्री के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को बार्डर सेक्युरेटी फोर्स का हेलीकॉप्टर नवागांव के गौठान के बाजू में उप मण्डी प्रांगण में निर्मित हेलीपैड पर ट्रायल के लिए लैंड किया। महज पांच मिनट में वैरीफाई करके हेलीकॉप्टर फिर वापस उड़ान भर करके गंतव्य की ओर रवाना हो गया। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा पांच लेयर में होगी जहां 600 जवान,25 राजपत्रित अधिकारी तथा 6आईपीएस की ड्यूटी उनके सुरक्षार्थ रखें गए हैं। ये सभी टीमें क्रमशः बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग से आ रही हैं।

About The Author

2 thoughts on “चंपारण भी जाएंगे केंद्रीय गृहमंत्री शाह : शनिवार को पहुंचेंगे, हेलीकॉप्टर की हुई ट्रायल लैंडिंग, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

  1. Olá, boa postagem, há um problema com seu site no Internet Explorer, posso testar este IE, mas ainda é o líder do mercado e uma boa parte das pessoas ignorará sua escrita fantástica devido a esse problema

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed