छत्तीसगढ़ में कार ने स्कूटी को 1KM तक घसीटा: टक्कर से दूर गिरा युवक, कपड़े फटते तक पीटा, 2 थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देर रात नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक सड़क पर गिर गया। उसकी हालत गंभीर है। स्कूटी को कार चालक करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया। गुस्साए लोगों ने कार चालक और उसके साथी को जमकर पीटा। भीड़ ने कपड़े फाड़कर पिटाई की है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सरकंडा निवासी युवक अपनी एक्टिवा से घर जा रहा था, तभी एक सफेद रंग की कार में 2 युवक नशे में गाड़ी चलाते पहुंचे। एक्टिवा को सामने से इतनी जोरदार टक्कर मारी की युवक दूर जाकर गिरा। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसकी स्थित गंभीर है।
About The Author
