शार्ट सर्किट से हुआ था हादसा : नगरनार प्लांट हादसे पर NMDC का स्पष्टीकरण, घायलों का हो रहा है समुचित इलाज
- रायपुर। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट में शार्ट सर्किट होने की वजह से चार कर्मचारी झुलस गए हैं। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस मामले को लेकर नगरनार स्टील प्लांट ने स्पष्टीकरण देते हुए प्लांट में किसी भी प्रकार के विस्फोट होने की बात का खंडन किया है और इसे बिजली का शार्ट सर्किट बताया है। साथ ही चारों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है।
- यह था पूरा मामला…
- अपने स्पष्टीकरण में नगरनार स्टील प्लांट ने बताया है कि, कल सुबह लगभग 11.30 बजे स्टील संयंत्र के ईसीआर बिल्डिंग में टनल फर्नेस के बस बार कपलर का नियमित निवारक रखरखाव का कार्य MECON के निगरानी में प्रगति पर था। इस समय अचानक बिजली की एक क्षणिक चमक (फ़्लैश) हुई जिस से वहां पर काम कर रहे 4 कर्मचारी झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही चारों को तत्काल प्लांट के भीतर मौजूद एनएसएल व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र (ओएचएससी) में फर्स्ट ऐड उपचार कराया गया और फिर आगे के उपचार के लिए उन्हें महारानी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।