नशे में लूंगी-बनियान में स्कूल पहुंचा हेडमास्टर छत्तीसगढ़ में टीचर ने कहा- इसीलिए कोई एडमिशन नहीं लेता; पाठशाला में सिर्फ 5 बच्चे, 3 शिक्षक
जशपुर/ छत्तीसगढ़ में एक हेडमास्टर का नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो जशपुर जिले का बताया जा रहा है। हेडमास्टर नशे में धुत होने के साथ ही लूंगी और बनियान में स्कूल पहुंचा था। इस वीडियो में एक टीचर उन्हें डांटते हुए यह भी कहता है कि, आपने स्कूल को डूबा दिया। जानकारी के मुताबिक, फरसाबहार विकासखंड के खवसाकानी प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठक रोमानुस कुजूर शराब के आदी है। बताया जा रहा है कि हेडमास्टर 15 से 20 दिनों में एक बार स्कूल आता है। वहीं रजिस्टर में पूरे महीने की अटेंडेंस की साइन एक ही दिन कर देता है।
लूंगी लपेटकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर
यह वीडियो मंगलवार का है। शराब के नशे में हेडमास्टर रोमानुस कुजूर लूंगी लपेटकर बनियान पहने ही स्कूल पहुंच गया। हेडमास्टर अटेंडेंस लगाने ही पहुंचा था और वीडियो में वह सहयोगी शिक्षक से रजिस्टर मांग रहा है। वीडियो बना रहे शिक्षक ने कहा कि, स्कूल तो आपको सही शर्ट-पेंट पहनकर आना चाहिए।
você é, na verdade, um webmaster perfeito A velocidade de carregamento do site é incrível Parece que você está fazendo um truque único Além disso O conteúdo é uma obra-prima você realizou uma tarefa maravilhosa neste tópico
I just wanted to express my gratitude for the valuable insights you provide through your blog. Your expertise shines through in every word, and I’m grateful for the opportunity to learn from you.