मूणत का कांग्रेस पर बड़ा हमला : बोले-पांच साल कोई काम किया नहीं, अब बयानों से सुर्खियों में बने रखने की कोशिश कर रहे

5

रायपुर। छत्तीसगढ़ में योजनाओं के नाम बदले जाने को लेकर जमकर सियासत हो रही है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार को नेम चेंजर सरकार कहा है। उनके इस बयान पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस ने पांच सालों तक सिंगल काम नहीं किया। जिसका नामकरण कर सकें। इन्होंने गौठान बनाने के नाम पर चारा घोटाले से बड़ा घोटाला किया। जो कि, जनता के बीच आ चुका है। इसलिए अपने वक्तव्य से सुर्खियां बटोरने की कोशिश रहे हैं। राज्य बनने के बाद सबसे ज्यादा घोटाले पिछले 5 सालों में हुए हैं।

बघेल अपने कार्यकाल को देखें 

उन्होंने आगे कहा कि, भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का पन्ना पलट लें और देखें कि, गौठान की क्या हालत थी? इन्होने प्रदेश के पंचायत को पार्टी के लिए चारागाह बना दिया था। आज भी सरपंच दुखी हैं कि, पैसा कहां गया। करोड़ों अरबों रुपये राजीव मितान क्लब के नाम पर खर्च करके चले गये। खेल का बढ़ावा तो नहीं हुआ। लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने अपनी जेब ज़रूर भर ली है। इसका जीता जागता उदाहरण मैंने विधानसभा में दिया हैं।

दक्षिण विधानसभा जीतेगी बीजेपी 

दक्षिण विधानसभा में उप चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी पर तंज कसते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि, भाजपा जहां चुनाव लड़ेगी, वहां विजय प्राप्त करेगी। अभी हमारा हर बूथ और घर- घर तिरंगा कार्यक्रम होने वाला हैं। 11 से 15 अगस्त तक घर- घर तक जाकर जनता को जागरूक किया जाएगा। कांग्रेस कितने भी बड़े चेहरे मैदान में उतार लें। लेकिन भाजपा का साधारण सा कार्यकर्ता जीतकर आएगा।

बैज के बयान पर किया पलटवार 

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा था कि, मोदी की गारंटी पूरा करने के लिए केंद्र पैसा दें और राज्य कर्ज ना ले। इस पर विधायक श्री मूणत ने कहा कि, राज्य चलाने की चिंता भाजपा पर है। हमने छत्तीसगढ़ बनाया है और हम ही संवारेंगे। कांग्रेस ने कितना कर्जा लिया सबके सामने है। राज्य में डबल इंजन की सरकार है, अभी तो सरकार बने सात महीने हुए हैं और कांग्रेस तड़पने लगी है। कांग्रेस भाजपा की चिंता ना करे।

About The Author

5 thoughts on “मूणत का कांग्रेस पर बड़ा हमला : बोले-पांच साल कोई काम किया नहीं, अब बयानों से सुर्खियों में बने रखने की कोशिश कर रहे

  1. Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore I am attempting to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas

  2. Eu simplesmente não poderia sair do seu site antes de sugerir que realmente gostei das informações padrão que uma pessoa fornece sobre seus visitantes. Voltarei incessantemente para verificar novas postagens

  3. Olá, acho que vi que você visitou meu blog, então vim retribuir o favor. Estou tentando encontrar coisas para melhorar meu site. Suponho que não há problema em usar algumas de suas ideias

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed