बिलासपुर में 7 हजार छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान: केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू बोले- कठिनाइयों से उठकर लें बेहतर शिक्षा
बिलासपुर/ बिलासपुर के शहीद विनोद सिंह कौशिक की स्मृति में रविवार को बहतराई स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा में 60 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने वाले 7 हजार छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
इस मौके पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, देश के भविष्य युवाओं को बेहतर शिक्षा दिलाना हमारा दायित्व है। विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही जीवन में अज्ञान रूपी अंधकार दूर होगा और ज्ञान रूपी प्रकाश फैलेगा। इसलिए कठिनाइयां उठाकर भी अच्छी शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। पढ़ाई को हमें खेल भावना से लेना चाहिए। ज्यादा तनाव न लें। जहां भी शंका हो, गुरुजनों का मार्गदर्शन लेना चाहिए।