माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया धूमधाम से

1
d84a0805-e5a5-4954-9bf2-ac03a5bb33df

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 जुलाई 2024

बिलासपुर।कार्यक्रम का शुभारंभ शाला के डायरेक्टर डॉक्टर विनोद तिवारी एवं डॉक्टर संजना तिवारी ने मां सरस्वती की वंदना करके की, तत्पश्चात सभी छात्रों को गुरुओं की महत्वता से अवगत कराया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा संस्कृत में श्लोक का गायन किया गया एवं बच्चों ने अपनी संगीत शिक्षिका के साथ मिलकर कबीर की अमृतवाणी का गायन किया । कार्यक्रम में प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा सप्त ऋषि की सुंदर झांकी का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का समापन शाला की प्राचार्या श्वेता सिंह जी के प्रोत्साहन भरे शब्दों के साथ हुई, साथ ही शाला के बच्चों द्वारा समस्त शिक्षकों को तिलक लगाकर नारियल व पुष्प देकर सम्मानित किया गया।

About The Author

1 thought on “माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया धूमधाम से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *