शंकराचार्य संगठन कल प्रदेश भर में मनायेगा गुरू पूर्णिमा महोत्सव

0

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 जुलाई 2024

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – धर्मसंघ पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी छत्तीसगढ़ संगठन द्वारा पूरे प्रांत में कल गुरू पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मंगलमय वातावरण में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक इकाईयों के साथ – साथ अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज द्वारा संस्थापित प्रांतीय कार्यालय श्रीसुदर्शन संस्थानम , पुरी शंकराचार्य आश्रम रावांभाठा रायपुर में भी यह महोत्सव श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक मनाया जायेगा। आज प्रात: कालीन सत्र में नौ बजे से वैदिक आचार्यों के मार्गदर्शन में सामूहिक रूद्राभिषेक , पौधारोपण , सुंदरकांड पाठ , सत्संग , संकीर्तन आयोजित होगा। इसी कड़ी में भाटापारा में राम सप्ताह मंडप में आचार्य पंडित झम्मन शास्त्रीजी के पावन सानिध्य में एवं चन्द्रा पैराडाइज , केलो विहार रायगढ़ में डा० बी०डी० दीवान के मार्गदर्शन में दिव्य पूजा आराधना , भजन – संध्या एवं सत्संग संगोष्ठी कार्यक्रम समायोजित होगा।

इस अवसर पर उपस्थित सभी शिष्यों एवं श्रद्धालुओं के लिये आश्रम में भोजन प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई है। वहीं गुरू पूर्णिमा महोत्सव का मुख्य आयोजन आज श्रीगोवर्धन मठ पुरी में भगवान शंकराचार्यजी की समुपस्थिति में होगा और इसके साथ ही महाराजश्री का चातुर्मास का शुभारंभ भी होगा। इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतो से पहुंचे शिष्य एवं भक्त वृंद तथा पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी के सदस्यों को पादुका पूजन दर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य सुलभ होगा।

इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात पूज्यपाद गुरुदेव की दिव्य अमृतवाणी द्वारा सारगर्भित संदेश प्रसारित होगा। इसके साथ ही 22 एवं 23 जुलाई को पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनंदवाहिनी का राष्ट्रीय महाधिवेशन कार्यक्रम में पूज्यपाद शंकराचार्य जी का दुर्लभ मार्गदर्शन समस्त भक्तों को सुलभ होगा। चातुर्मास में प्रतिदिन सत्संग प्रवचन तथा वेद वेदांत उपनिषद का अनुशीलन स्वाध्याय अध्ययन का दिव्य कार्यक्रम संपन्न होगा।‌ इसकी जानकारी श्री सुदर्शन संस्थानम , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *