नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला जेल दाखिल

भुवन वर्मा, बिलासपुर 04 जून 2020
नवागढ़ — गत वर्ष पटवारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर लंबी रकम ऐंठकर धोखाधड़ी करने के आरोप में नवागढ़ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जांँजगीर-चांँपा जिला के सिलादेही निवासी प्रार्थी मनोहर साहू पिता प्रेमलाल साहू (उम्र 31 वर्ष) थाना बिर्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत दिनांक 15/04 2019 को आरोपी यशवंत साहू के द्वारा वर्ष 2019 में पटवारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 5 , 50000 रूपये नवागढ़ में लेकर धोखाधड़ी किया है। उनकी रिपोर्ट पर नवागढ़ थाना में अपराध क्रमांक 162/ 20 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। जांँजगीर चांँपा पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के दिशा निर्देश एवं एसडीओपी जांँजगीर जितेंद्र चंद्राकर के मार्गदर्शन में नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय के नेतृत्व में सिलादेही निवासी आरोपी यशवंत साहू पिता गायत्री साहू (उम्र 28 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में एवं उपनिरीक्षक योगेश कुमार पटेल , आरक्षक रोहित कहरा , मोहन साहू , रामदेव साहू के उल्लेखनीय योगदान में किया गया।
अरविन्द तिवारी की रपट
About The Author


Boost your adrenaline with non-stop action – click to play Lucky cola